27 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

27 दिसंबर, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 27 दिसम्बर 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – मंगलवार

संवत्सर नाम – नल

युगाब्दः- 5124 

विक्रम संवत- 2079

शक संवत -1944

अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)

गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)

ऋतु – हेमन्त

काल (राहु)- पूर्व दिशा

मास – पौष

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- चतुर्थी

नक्षत्र – धनिष्ठा

योग – वज्र

करण- भद्रा

दिशा शूल- उत्तर दिशा में

🌞सूर्योदय:- 6:42

🌞पाक्षिक सूर्य— मूल नक्षत्र में 

🌹आज का व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति शनिवार दि.4:34 में ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻

 महाभारत महाकाव्य का लेखन तीन वर्षों में पूर्ण हुआ था ।

🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 8:08 से 9:26 एवं 1:19 से 2:36 बजे तक ।

🌚 राहु काल:- दिन के 2:38 से 3:57 बजे तक ।

       

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

जींदगीतब खुबसूरत बन जाती है जब शिकायत करना छोड़कर स्वीकार करना प्रारंभ कर देते हैं ।

27 दिसंबर का राशिफल

मेष राशि: आज का दिन अनुकूल रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन में सुधार आएगा, जिससे वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। पारिवारिक जीवन में आज का दिन आनंदमय रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। संतान की तरफ से आपको कुछ परेशानी हो सकती है। शादीशुदा लोगों को किसी बात को लेकर ससुराल पक्ष से तनाव मिल सकता है।

वृषभ राशि: आज शुभ परिणाम लेकर आएगा। प्रेम जीवन में प्रसन्नता की अनुभूति होगी लेकिन उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार के किसी काम की वजह से भाग दौड़ करनी पड़ सकती है। काम के सिलसिले में यह अच्छा समय है, भाग्य का बल आपके काम में मदद करेगा। आय में वृद्धि होने से मन में प्रसन्नता की अनुभूति होगी।

मिथुन राशि: आज का दिन अच्छा रहेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले में किसी अधिकारी की मदद से लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी डील आपको मिल सकती है, जिससे फायदा होगा। काम के सिलसिले में दिन सामान्य रहने वाला है, लेकिन ज्यादा भागदौड़ से बचें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। लाइफ पार्टनर से संबंध अच्छे रहेंगे और ससुराल पक्ष से भी अच्छी बातचीत होगी।

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, केंद्रीय मंत्री ने कहा- वो कांग्रेस की चिंता करें, देश की चिंता पीएम मोदी पर छोड़ दें

कर्क राशि: आज बेहतर रहेगा। कुछ दोस्तों के साथ घूमने भी जा सकते हैं, जिससे मन भी हल्का होगा। आमदनी में बढ़ोतरी और मन में आनंद की अनुभूति आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और लाइफ पार्टनर से संबंध अच्छे रहेंगे। मित्रों के साथ आपसी समझ से भविष्य की किसी योजना में निवेश कर सकते हैं।

सिंह राशि: आज का दिन मध्यम फलदायी रहेगा। परिवार में किसी वजह से तनाव का माहौल हो सकता है, जिससे कुछ उदास रहेंगे। अच्छा खाना खाने का मन करेगा। निजी जीवन सामान्य रहेगा लेकिन जीवनसाथी से अनबन होने के योग हैं, तो सावधानी रखें। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत अनुसार परिणाम मिलेंगे। काम के सिलसिले में दिन उतार-चढ़ाव भरा वाला रहेगा। किसी कानूनी पचड़े में पड़ने से बचें।

कन्या राशि: आज उत्तम रहेगा। जमीन-जायदाद से जुड़े मामले महत्वाकांक्षा को बढ़ा सकते हैं, उनसे बड़ा लाभ होगा। भाग्य के सहयोग से अटके कार्यों में सफलता मिलेगी। भाई-बहनों के बीच किसी बात पर वाद-विवाद हो सकता है। परिवार में समारोह की वजह से लोगों का घर में आना-जाना लगा रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को आज का दिन संतुष्टि देगा, पार्टनर के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगे। शादीशुदा लोग भी अपने घरेलू जीवन को लेकर कॉन्फिडेंस रहेंगे।

तुला राशि: आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। सुबह से कार्यों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। बाहर और तैलीय खान-पान से परहेज नहीं करने पर सेहत बिगड़ सकती है। मन में प्रसन्नता का भाव तो आएगा, लेकिन खुलकर व्यक्त नहीं कर पाएंगे। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे, लेकिन भविष्य को लेकर जरूरी बातचीत करने में मुश्किलें आ सकती हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए कुछ अच्छे रिश्ते आ सकते हैं।

भारी पड़ा मजाक : दौड़ती ट्रेन को युवक ने रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर बिना मतलब के रुकवाया, गुस्से में इंजन से ड्राइवर उतरा और गाल पर बजाया, देखें वीडियो

वृश्चिक राशि: आज का दिन बेहतर रहेगा। आय के साथ-साथ खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। कारोबारियों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति से मन प्रसन्न रहेगा। भागदौड़ की वजह से सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए ज्यादा ध्यान देना होगा। लव लाइफ में किसी वजह से तनाव बढ़ सकता है, पार्टनर आपकी किसी बात से नाराज हो सकते हैं। काम के सिलसिले में दिन अच्छा रहेगा, लेकिन अपने सीनियर को कुछ भी बुरा न कहें।

धनु राशि: आज लाभकारी रहेगा। कार्यक्षेत्र में काम पर पूरा ध्यान रहेगा, जिससे अच्छे परिणाम मिलेंगे। जमीन-जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं लेकिन घरेलू खर्चे भी होंगे। कुछ धार्मिक कार्यों में भी खर्च हो सकता है। परिवार में धन का आगमन होगा, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। दांपत्य जीवन स्थितियां थोड़ी तनावपूर्ण हो सकती हैं।

मकर राशि: आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। किसी प्रियजन के साथ लंबी यात्रा की योजना बन सकती है। परिजनों या किसी प्रिय के साथ सैर सपाटे पर जाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में दिन अच्छा रहेगा लेकिन अपने काम से काम रखें। इधर-उधर की बातों में समय बर्बाद न करें, वरिष्ठ अधिकारी काम पर ध्यान देंगे। बेहतरीन कार्यकुशलता और मजबूत आत्मविश्वास से हर काम को अच्छे से करने की कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

कुंभ राशि: आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। मानसिक तनाव के साथ-साथ आर्थिक चुनौतियां भी ध्यान आकर्षित करेंगी। काम के सिलसिले में दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। घर में कुछ चुनौतियां आपका इंतजार करेंगी लेकिन समझदारी से सभी अड़चनों को पार कर जाएंगे। शादीशुदा जातक जीवनसाथी से घर के खास मसलों पर खुलकर बात करेंगे तो अच्छा होगा। बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

मीन राशि: आज का दिन अच्छा है। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे और उनकी बात सुनकर कुछ नया करने की सोचेंगे। व्यापार करने वाले लोगों को आज बड़ी सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस के काम में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और बॉस से भी तारीफ मिल सकती है।

VIDEO बर्फ में जम गया शक्तिशाली देश : पूरे अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई भारी तबाही, करोड़ों लोग घरों में हुए कैद, सड़कों पर खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

बनें रहिए डेली लोकमंच न्यूज पोर्टल के साथ ।

Related posts

22 फरवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Sachin Tendulkar Food Daughter Sara Tendulkar Wife Anjali Tendulkar Stove : सचिन तेंदुलकर ने पत्नी और बेटी के साथ गांव पहुंचकर चूल्हे पर बनाया भोजन

admin

New Parliament Building Inaugurated : बहिष्कार : संसद की नई बिल्डिंग के उद्घाटन में कांग्रेस समेत 19 विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने कहा- हम नहीं जाएंगे, विपक्ष की मांग, उद्घाटन समारोह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराया जाए

admin

Leave a Comment