8 जून, गुरुवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 25, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

8 जून, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 08 जून 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- गुरुवार

युगाब्दः- 5125

विक्रम संवत- 2080

शक संवत -1945

अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)

गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)

ऋतु – ग्रीष्म

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – आषाढ़

पक्ष – कृष्ण पक्ष

तिथि- पंचमी

नक्षत्र – श्रवण

योग – ऐन्द्र

करण- कौलव

दिशा शूल- दक्षिण दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:07

🌞पाक्षिक सूर्य— रोहिणी नक्षत्र में 

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻

         अज के पुत्र दशरथ हुए ।

🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) आरंभ रा. 10:50 से व समाप्ति मंगलवार रा. 12:50 ।

🌹आने वाला व्रत व विशेष:- एकादशी व्रत-बुधवार ।

🌚 राहु काल:- दिन के 1:39 से 3:22 बजे तक ।

       🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺 

यदि आपके ख्वाब बड़े है तो संघर्ष कैसे छोटा होगा ।

8 जून का राशिफल—

मेष 

आज आपका दिन सामान्यत:ठीक रहेगा, आज आवश्यक किसी कार्य के लिए आपको बाहर जाना पड़ सकता है, कार्यक्षेत्र में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, व्यापार में लाभ होगा , आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होंगे, स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृषभ 

आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, व्यापार में साझेदारी करना लाभप्रद होगा, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी, किसी कार्य विशेष के लिए बाहर जाना पड़ सकता है, परिवार में किसी के स्वास्थ्य के कारण आप चिंतित रहेंगे।

मिथुन 

आज आप किसी विपत्ति में फंस सकते हैं, व्यर्थ के वाद-विवाद में न उलझें ,वाणी पर संयम रखें, व्यापार में कोई नया काम शुरू न करें, आर्थिक जोखिम न उठाएं ,परिवार के लोगों से मतभेद बढ़ सकता है। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कर्क 

आज आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें, व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें, पैतृक संपत्ति के कारण परिवार में विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं, कोई नया काम सोच-विचार कर करें, किसी पर अत्यधिक विश्वास करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है, वाहन आदि संभालकर चलाएं।

सिंह 

आज आपके पुराने रूके कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्न रहेगा, कार्यक्षेत्र में अपनों का सहयोग मिलेगा, प्रशासनिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को पदोन्नति मिल सकती है, पत्नी का सहयोग मिलेगा, किसी पुराने मित्र से मिलना होगा, कोई नया कार्य शुरू करने में किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा।

कन्या 

आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, व्यापार-व्यवसाय में नया काम शुरू कर सकते हैं जिससे लाभ के योग बनेंगे, किसी बड़ी पार्टनरशिप में आप भागीदार हो सकते हैं, परिवार का सहयोग मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्य होंगे।

तुला 

आज आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें कहीं बाहर न जाएं ,किसी को बड़ी रकम उधार न दें, व्यापार में पुराने किसी सहयोगी पार्टनर के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, वाद-विवाद से दूर रहें।

वृश्चिक 

आज के दिन जातक के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी, काम की अधिकता के रहते मानसिक तनाव शारीरिक थकावट रहेगी, किसी काम के चलते आपको लम्बी यात्रा करना पड़ सकती है। किसी अपने के कारण आज आप विवाद से फंस सकते हैं, परिवार से मतभेद उत्पन्न हो सकता है।

धनु 

आप आज किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं, आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, घर-परिवार में मांगलिक कार्य होंगे, मन आध्यात्म की ओर झुका रहेगा, आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, व्यापार में नया काम हाथ आएगा, कोई नया वाहन मकान आदि खरीद सकते हैं।

मकर 

आज आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं, स्वास्थ्य में आप राहत महसूस करेंगे, परिवार में स्नेह प्रेम का माहौल रहेगा, परिवार के लोगों के साथ मिलकर आज आप कोई नया काम शुरू कर सकते है , व्यापार में नया काम नया क्षेत्र आपको मिलेगा, अपरिचित व्यक्ति को कोई बड़ी राशि धन उधार न दें।

कुंभ 

आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। जिस कारण मन अशांत रहेगा, परिवार के किसी व्यक्ति से मनमुटाव होगा। अच्छा रहेगा आज आप वाद-विवाद में न उलझें, नहीं तो मान-अपमान का सामना करना पड़ सकता है, व्यापार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, आज काम में रुकावट आएगी।

मीन 

आज आप थोड़ा संभलकर कर रहें ,वाहन आदि के उपयोग में सावधानी रखें, वाद-विवाद से दूर रहें,परिवार-समाज में किसी विशेष व्यक्ति से विवाद की स्थिति बन सकती है। घर में मांगलिक कार्य का योग बनेगा, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

Related posts

16 अप्रैल, मंगलवार का पंचांग और राशिफल

admin

1 सितंबर, रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

Video Prayagraj Mahakumbh Fire : प्रयागराज के महाकुंभ के लगी भीषण आग, मेला क्षेत्र में लगे 50 टेंट जलकर राख, कई सिलेंडर फटे, मची भगदड़, लाखों रुपए का नुकसान, घटनास्थल पर सीएम योगी पहुंचे

admin

Leave a Comment