22 फरवरी, गुरुवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

22 फरवरी, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 22 फरवरी 2024

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- गुरुवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – पुष्य
योग – सौभाग्य
करण- तैतिल
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:28
🌑सूर्यास्त:- 5:56
🌞पाक्षिक सूर्य- शतभिषा नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- प्रदोष चतुर्दशी व्रत ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- पूर्णिमा व्रत – शुक्रवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
भृगु ऋषि के पुत्र शुक्र देव हैं । पर
🌚 राहु काल:- दिन के 01:38 से 3:04 बजे तक ।

  🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

संघर्ष थकता जरूर है परंतु वह बाहर से सुंदर और अंदर से मजबूत बनाता है ।

22 फरवरी का राशिफल—-

मेष

आज आप अपने को स्वस्थ महसूस करेंगे, साथ ही आज आपको कोई विशेष पद या दायित्व कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। नौकरी में यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिल सकती है। व्यापार-व्यवसाय में अपनों का आर्थिक सहयोग मिलेगा, आय के नए स्रोत बनेंगे। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं।

वृषभ

आज का दिन अत्यधिक परिश्रम वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आज अत्यधिक परिश्रम करना पड़ेगा, इस कारण स्वास्थ्य में कुछ परेशानी उत्पन्न हो सकती है। व्यापार-व्यवसाय में अपने साझेदारों से सतर्क रहें, आपके साथ धोखा हो सकता है। वाणी पर संयम रखें, परिवार के साथ संबंध मधुर रखने का प्रयास करें।

मिथुन

आज आपका दिन परेशानियों से भरा रह सकता है। आपका पुराना कोई विवाद फिर से सामने आ सकता है, जिस कारण आपको परेशानी उठाना पड़ सकती है। आज कार्यक्षेत्र में आर्थिक स्थिति में आप गिरावट महसूस करेंगे, नया कार्य शुरू न करें। यदि शेयर मार्केट का काम कर रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए ठीक नहीं है। कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। परिवार में मतभेद की स्थिति बनेगी, लेकिन आपका सम्मान बरकरार रहेगा।

कर्क

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है। कोई बड़ा निर्णय कार्य क्षेत्र में आज आप ले सकते हैं, जिसका असर आपकी लाइफ पर दिखाई पड़ेगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी, परंतु कार्यक्षेत्र में अपने मित्रों सहयोगी वर्ग का आर्थिक सहयोग मिलेगा। कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, कोई नया मेहमान परिवार में आ सकता है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। किसी कार्य विशेष के लिए यदि आप सोच रहे हैं, तो आज उसको पूरा करने आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। न्यायालय पक्ष में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो आज उसमें आपको सफलता मिलती दिखेगी। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक लाभ मिलेगा, कुछ नए पार्टनर के साथ आज आप समझौता कर सकते हैं। परिवार में माहौल अच्छा रहेगा।

कन्या

आज का दिन भागदौड़ से भरा रह सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने से आपको काम के चलते बाहर जाना पड़ सकता है। यात्रा आदि में सावधानी बरतें, वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, किसी व्यक्ति विशेष से झगड़ा हो सकता है। व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है।

तुला

आज का दिन वाहन आदि का प्रयोग या लंबी यात्रा पर आप जाएं, तो संभाल कर करें। मौसम के हिसाब से परिवार में किसी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण मानसिक चिंता बनी रहेगी।व्यापार-व्यवसाय में सहयोगियों का साथ छोड़ने की आप को आर्थिक नुकसान हो सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर पत्नी का विवाद बन सकता है, वाणी पर संयम रखें।

वृश्चिक

आज आप चाहे तो कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं, जिसमें आपको कुछ लोगों का आर्थिक सहयोग मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी, साथ ही आपको परिवार में मान-सम्मान मिलेगा। कोई पुराना विवाद आज खत्म हो सकता है, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। पत्नी से मतभेद दूर होंगे।

धनु

आज आप कोई नया वाहन मकान खरीदने का प्लान कर सकते हैं। आपको आपके परिवार में वह मित्रों से सहयोग मिलेगा। नौकरी के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं। आज आपको सफलता मिल सकती है। व्यापार आदि में लाभ प्राप्त होगा। परिवार में आप धार्मिक यात्रा आदि पर परिवार के साथ जा सकते हैं।

मकर

आज आपके लिए कोई दुखद समाचार मिल सकता है। मन उदास रहेगा, स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा नुकसान आज आपको उठाना पड़ सकता है, कार्यक्षेत्र में परिवर्तन आज न करें। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद की स्थिति बन सकती है।

कुंभ

आज आपका दिन अच्छा रहेगा स्वास्थ्य में कुछ गिरावट महसूस हो सकती है। मौसम के चलते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, खानपान पर नियंत्रण रखें। आज आप व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम न उठाएं। किसी को बड़ी धनराशि उधार के रूप में न दें। शेयर मार्केट आदि में बड़ा निवेश न करें। वाहन आदि का उपयोग संभाल कर करें, परिवारों में मतभेद दूर होंगे।

मीन

आज आपका दिन अच्छा रहेगा, कोई नया बड़ा कार्य आपको आज कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। बड़ी डील आज आप कर सकते हैं, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्य की योग बनेंगे। कार्य विशेष के लिए लंबी यात्रा आदि पर जा सकते हैं। परिवार में पत्नी बच्चों से चल रहा मतभेद दूर होगा।

Related posts

VIDEO PM Modi Security Lapse Throw Mobile Phone पीएम मोदी की सुरक्षा में फिर चूक : चुनावी रैली कर रहे प्रधानमंत्री के ऊपर फेंका “मोबाइल फोन”, सुरक्षाकर्मियों में मचा हड़कंप, आरोपी लिया हिरासत में, देखें वीडियो

admin

Scary Video दहशत भरी तस्वीर : छुट्टी में पिकनिक मनाने पहुंचे लोग टापू में फंसे, भारी बारिश के बाद बादल फटने से नदी का अचानक बढ़ गया जलस्तर, देखें वीडियो

admin

Election results 3 States विधानसभा चुनाव परिणाम : त्रिपुरा, नागालैंड में भाजपा की दोबारा सरकार बनना तय, मेघालय में भाजपा देगी समर्थन, तीनों राज्यों के चुनाव नतीजों से उत्साहित बीजेपी हाईकमान

admin

Leave a Comment