8 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang rashifal
May 8, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

8 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 08 अगस्त 2024

दिन:- गुरुवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – वर्षा

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – श्रावण

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- चतुर्थी 

नक्षत्र – उ.फा.

योग – शिव

करण- वणिज

दिशा शूल- दक्षिण दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:28

🌑सूर्यास्त:- 6:38

🌞पाक्षिक सूर्य- आश्लेषा नक्षत्र में ।

🌺आज का व्रत व विशेष:- श्रीगणेश चतुर्थी व्रत ।

🌹आने वाला व्रत विशेष:- नाग पंचमी -शुक्रवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

   मधु नामक दैत्य को मारने के कारण भगवान का नाम मधुसूदन पड़ा ।

🌚 राहु काल:- दिन के 1:42 से 3:21 बजे तक ।

       🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺 

खुद से खुश रहना सीखें दुखी करने के लिए तो दुनिया ही काफी है ।

8 अगस्त का राशिफल —-

मेष 

आज का दिन आप किसी समारोह में सम्मिलित होने बाहर जा सकते है, वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। वाद-विवाद की स्थिति से खुद को दूर रखें। अपने परिचित व्यक्ति से आज आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है, पार्टनर का साथ मिलेगा।

वृषभ 

आज आप नया वाहन आदि खरीद सकते हैं, परिवार में नया मेहमान आ सकता है। आपको कोई नए कार्य का बड़ा ऑफर आज मिल सकता है। किसी पुराने मित्र से मिलना होगा, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपका शानदार रहेगा, मन स्थिर और प्रसन्न रहेगा। वाणी के प्रभाव से आज आपके रुके हुए काम पूरे होंगे। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। आज कोई नया व्यापार आप शुरू कर सकते हैं। पार्टनर के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

कर्क 

आज का दिन आपका सोच विचार कर काम करने का है, आप कोई बड़ा डिसीजन व्यापार-व्यवसाय में न लें। नई साझेदारी में सावधानी बरतें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें। पार्टनर के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, आप आज वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें।

सिंह 

आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय में अपने सहयोगी पार्टनर से सावधान रहें, नहीं तो आपका काम बिगड़ सकता है। कोई नया लेन-देन आज न करें। वाहन आदि के चलाते समय सावधानी बरतें।

कन्या 

आज आपका मन अशांत रहेगा, व्यापार-व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोई बड़ा काम आपके हाथ से निकल सकता है। आज आप पारिवारिक मतभेद में उलझ सकते हैं। आप कोई बड़ा जोखिम आज व्यापार में न उठाएं। पार्टनर के स्वास्थ्य के कारण चिंतित रह सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। अपनो का साथ मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होगें। कोई नया वाहन या मकान खरीद सकते हैं, आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

वृश्चिक 

आज आप किसी अपने के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे। माता-पिता का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में अपने पार्टनर का आज आपको सहयोग मिलेगा। कोई बड़ा काम आज आप शुरू कर सकते हैं। काम में रूकावट जरूर आएगी, वाणी पर संयम रखें।

धनु 

आज के दिन आप वाहन आदि के चलाने में सावधानी बरतें। किसी काम का बहुत दिनों से सोच रहे है, आज वह काम पूरा होगा। न्यायालय पक्ष के काम में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद की स्थिति में अपना बचाव करें।

मकर 

आज के दिन आपको कोई सुखद समाचार मिलेगा, परिवार में मांगलिक कार्यक्रम का योग बनेगा। आप कोई नया निवेश व्यापार-व्यवसाय में कर सकते हैं। पार्टनर का स्वास्थ्य खराब हो सकता है,पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं या व्यापार में कोई बड़ा परिवर्तन कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलने से कार्यक्षेत्र में लाभ होगा। परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

मीन 

आज का दिन आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप परिवार के किसी सदस्य के कारण परेशानी में पड़ सकते हैं, संतान की चिंता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय में सहयोगियों से मतभेद बढ़ सकते हैं। आज आप किसी नए काम के लिए विचार कर सकते हैं। पारिवारिक विवाद से दूर रहें।

Related posts

UCC Gujarat : गुजरात में “यूनिफॉर्म सिविल कोड” किया जाएगा लागू, भूपेंद्र पटेल सरकार ने प्रस्ताव किया पारित, उत्तराखंड, हिमाचल पहले ही इस कानून पर लगा चुके हैं मुहर

admin

Bus accident दुखद हादसा : एक्सप्रेस वे पर यूपी और मध्य प्रदेश की बसों की आपस में भीषण टक्कर, 3 यात्रियों की मौत, 13 घायल

admin

PM Aawas Yojana 8 new railway project : मोदी कैबिनेट ने 8 नए रेलवे प्रोजेक्ट्स को दी मंजूरी, बनेंगे 3 करोड़ आवास

admin

Leave a Comment