21 अप्रैल, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

21 अप्रैल, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 21 अप्रैल 2023


🌺 आज का पंचांग 🌺


दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायण (उत्तरायण)
गोल – सौम्यायण (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – वैशाख
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – भरणी
योग – प्रीति
करण- बव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:34
🌞पाक्षिक सूर्य— अश्विनी नक्षत्र में
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- अक्षय तृतीया- रविवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
कर्ण कवच और कुण्डल पहन कर उत्पन्न हुए थे ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:45 से 12:00 बजे तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:20 से 11:57 बजे तक ।


🌺🌼 आज का सुविचार🌼🌺



मेहनत का फल और समस्या का हल बिलंब से ही सही लेकिन मिलता जरूर है ।




21 अप्रैल का राशिफल—–





मेष राशि: आज व्यापारिक फैसले लेते समय अपनी सोच स्पष्ट रखेंगे, जिसका भविष्य में भरपूर लाभ मिलेगा। संतान के भविष्य से जुड़ा कोई फैसला आज आप ले सकते हैं, जिसमें आपको अपने पिता की सलाह की जरूरत पड़ेगी। जीवनसाथी के साथ आज कुछ अनबन हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। माता-पिता की सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही फिजूलखर्ची से बचना होगा। शाम को आपको कुछ थकान महसूस हो सकती है।



वृषभ राशि: आज कार्यक्षेत्र में सतर्क रहना होगा क्योंकि चोरी होने की आशंका बन रही है। व्यापार में कुछ नया करने की सोचेंगे, जिसमें आपको अपने पिता की सलाह की आवश्यकता पड़ेगी। ननिहाल पक्ष से धन लाभ होता नजर आ रहा है। कोर्ट कचहरी में यदि कोई मामला चल रहा है तो उसमें आज राहत मिलेगी। रोजगार से जुड़े जातकों को कोई शुभ सूचना मिल सकती है। शाम के समय आप अपने भाइयों से कुछ खास मुद्दों पर सलाह ले सकते हैं।



मिथुन राशि: आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से अनबन हो सकती है। कारोबार में आपने जो अपेक्षाएं रखी थीं, उनके पूरा न होने से आज आप निराश हो सकते हैं। निजी संबंधों में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवन के कठिन अनुभवों से सबक लेते हुए आपको आगे बढ़ना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी, जिससे आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जाएंगे। शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे सदस्यों के साथ बिताएंगे।


कर्क राशि: आज कुछ अच्छे कार्य करेगी, जिससे आप खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। आपका राजनीतिक शिखर भी बढ़ता हुआ नजर आएगा। ससुराल पक्ष से आज आपको सम्मान मिलेगा। छात्रों को आज पढ़ाई के लिए कुछ किताबों की जरूरत पड़ेगी। आज आप कार्यक्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने की सोचेंगे, जिसमें सफलता मिलेगी। यदि आपको कोई शारीरिक परेशानी है तो वह बढ़ सकती है। यदि आज आपको कोई भी फैसला लेना है तो सोच समझ कर लें, तभी वह पूरा होता नजर आ रहा है।


सिंह राशि: आज निजी संबंधों को प्यार से निभाएंगे। व्यापार में भरपूर मुनाफा होगा, जिससे आप खुलकर खरीदारी करेंगे और मन में शांति का भाव रहेगा। पारिवारिक संबंधों को अच्छे तरीके से बनाए रखेंगे और संतान व परिवार के सभी सदस्य आपका साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में आलस्य को छोड़कर आगे बढ़ना होगा और अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करना होगा। शाम के समय परिजनों के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।



कन्या राशि: आज तेजी से बदलाव लाएगा। आप नई योजनाएं बनाएंगे, जो आपको सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ाती जाएंगी, लेकिन फैसले लेते समय अपने दिल की सुननी होगी और दूसरों की कुछ गलतियों को माफ करना होगा। छात्रों को आज परीक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज आप अपने बच्चे का दाखिला किसी कोर्स में करा सकते हैं।


तुला राशि: आज अपने अटके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। आपके लिए एक नया चरण शुरू होने जा रहा है, जिसमें आप व्यवस्थाओं और परियोजनाओं को पूरा करेंगे। साथ ही आप हल्का और तनावमुक्त महसूस करेंगे। आपको सिस्टम में नए अवसरों के लिए तैयार रहना होगा। ऐसी कई संभावनाएं हैं जिन्हें आपको तलाशना होगा। नौकरी में शत्रु आपके कार्यभार को बढ़ा सकते हैं लेकिन घबराएं नहीं। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से उनमें कमी आएगी। मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए सावधान रहें।


वृश्चिक राशि: आज के दिन आपको अपने दिखावे और घमंड वाले जीवन में सुधार लाना होगा, नहीं तो आप अपनी आर्थिक स्थिति खराब कर लेंगे। आज आपको अपने निजी और पेशेवर मामलों में अधिक ऊर्जावान होकर और असंभव कार्यों को संभव कर साहस का परिचय देना होगा। लव लाइफ खुशनुमा रहेगी, जिससे आज आपका मूड खुशनुमा रहेगा। संतान के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है इसलिए बाहर का खाना खाने से बचें। शाम के समय जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।



धनु राशि: आज मन में नकारात्मक विचार लाने से बचना होगा, तभी आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ पाएंगे। आज आपका कोई मित्र आपके कारोबार के लिए कोई नई डील फाइनल कर सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। शाम के समय आपकी माता की सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। आज किसी से भी वाद-विवाद में पड़ने से आपको बचना होगा अन्यथा विवाद कानूनी हो सकता है।


मकर राशि: आज का दिन कुछ भ्रम पैदा करेगा। हालांकि शाम के अंत तक इसमें कुछ सुधार होगा, लेकिन यह बिल्कुल खत्म नहीं होगा। यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में पुराने टोटकों और तरीकों में सुधार करेंगे तो आपको लाभ होगा। नौकरी पेशा जातकों को आज ऑफिस में किसी से कुछ भी बोलने से पहले सोचना होगा ताकि सामने वाले को आपकी बात का बुरा न लगे। निजी संबंधों में आपकी भावनाएं हावी रहेंगी।


कुंभ राशि: आज सुबह से ही ऊर्जावान महसूस करेंगे। अतीत और भविष्य की योजनाओं में मत पड़ो, इसके बजाय वर्तमान में जियो, यदि आप ऐसा सोचते रहेंगे, तो आप एक सुनहरा अवसर खो देंगे। नौकरी पेशा जातकों के करियर में शत्रु कुछ रुकावट लाने की कोशिश करेंगे, फिर भी वे असफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, कारोबार में कोई बड़ा अनुबंध मिलने के आसार हैं, जिससे भविष्य में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान आपके व्यवसाय में आपका साथ देगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी।


मीन राशि: आज व्यापार को लेकर कुछ यात्राएं कर सकते हैं, जिससे लाभ होगा। अपनी बातचीत से कार्यक्षेत्र की हर समस्या का समाधान निकालने में सफल रहेंगे। परिवार में अगर कोई विवाद चल रहा है तो उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है। निजी मामलों को बेहतरीन और सबसे रचनात्मक रवैये से अंजाम देंगे। आज सिस्टम और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों से संपर्क स्थापित करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

जीवन में अगर चाहते हैं धन और समृद्धि तो एक बार अवश्य करें यह उपाय–

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है। शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधि – विधान से पूजा की जाती है। माता लक्ष्मी धन की देवी है। इनकी कृपा से ही व्यक्ति के जीवन में धन और वैभव की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यता के अनुसार जिन लोगों पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है, उन्हें जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो शुक्रवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से माता लक्ष्मी आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखेंगी। यदि आप भी अपने घर में हमेशा सुख समृद्धि की कामना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन जरूर करें यह उपाय।

कहते है कि शुक्रवार का व्रत रखने से लक्ष्मी जी की असीम कृपा प्राप्त होती है। इस दिन सुबह और शाम के समय लक्ष्मी जी की पूजा करें।
इस दिन “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” नटरों का जाप करें।
मां लक्ष्मी को सफेद रंग अधिक प्रिय है। यदि संभव हो तो इस दिन सफेद रंग की चीजों का दान अवश्य करें। ऐसा माना जाता है कि सफेद वस्तुओं का दान जीवन में समृद्धि लाता है।
शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को आटा खिलाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है।
शुक्रवार के दिन शुद्ध घी का दीपक जलाने और तुलसी के पौधे की पूजा करने से माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं।
शुक्रवार को पूजा के दौरान मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर उन्हें लाल वस्त्र, लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुन्नी और लाल चूड़ियां अर्पित करें।
शंख और घंटी में मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में यदि पूजा करते समय आप इनका इस्तेमाल करेंगे, तो माता लक्ष्मी आप पर जल्द ही प्रसन्न होंगी।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। पाठ करने के बाद उस दिन लक्ष्मी नारायण को खीर का भोग जरूर लगाएं।

माता लक्ष्मी के इन उपायों को करने से आप के घर भी धन, समृद्धि और खुशियों का वास होगा।

Related posts

गंगा में कांवड़ लेने पहुंचे कांवड़ियों का सीएम धामी ने किया स्वागत, फूले नहीं समाए शिवभक्त, देखें वीडियो

admin

Congress leaders Rahul Gandhi Election Commission Action निर्वाचन आयोग का कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा एक्शन, पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर नोटिस जारी कर मांगा जवाब

admin

तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी : दो साल से बंद अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इस दिन से शुरू होगी

admin

Leave a Comment