16 जून, रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

16 जून, रविवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 16 जून 2024

दिन:- रविवार 

युगाब्दः- 5126

विक्रम संवत- 2081

शक संवत -1946

अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)

गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)

ऋतु – ग्रीष्म 

काल (राहु)- पश्चिम दिशा

मास – ज्येष्ठ 

पक्ष – शुक्ल पक्ष

तिथि- दशमी

नक्षत्र – हस्त 

योग – वरीयान

करण- तैतिल 

दिशा शूल- पश्चिम दिशा में

🌞सूर्योदय:- 5:07

🌑सूर्यास्त:- 6:50

🌞पाक्षिक सूर्य- मृगशिरा नक्षत्र मे ।

🪷आज का व्रत व विशेष:- गंगा दशहरा ।

🌺 आने वाला व्रत व विशेष:- निर्जला एकादशी व्रत- सोमवार ।

 🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸

       अप्सरा रंभा समुद्र मंथन से उत्पन्न हुई थी ।

🌚 राहु काल:- सायं के 5:07 से 6:50 बजे तक ।

       🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

जिंदगी की चुनौतियां ही हमें सफलता के रास्ते पर चलना सिखाती है ।

16 जून का राशिफल—

मेष 

आज आपका दिन अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य में लाभ महसूस होगा। आपका कोई पुराना मित्र आज आपसे मिल सकता है। आज परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। किसी बड़े निवेश आप पार्टनर बन सकते हैं, जिससे आगामी समय में लाभ प्राप्त होगा। मन प्रसन्न रहेगा, पार्टनर से संबंध मधुर होंगे।

वृषभ 

आज का दिन मन माफिक होने वाला है। आज आपका मन प्रसन्न रहेगा, सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। आज आपका अपने किसी सहयोगी से बड़ी आर्थिक मदद प्राप्त हो सकती है। बहुत दिनों से चल रहे मतभेद दूर होंगे, आज आपके काम बनने में देर नहीं लगेगी।

मिथुन 

आज के दिन कुछ परेशानियां बनी रहेगी। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, खान-पान पर नियंत्रण रखें। आज कुछ बातों को इग्नोर करें, नहीं तो आपका किसी से विवाद हो सकता है। वाणी पर संयम रखना आज आपके लिए बहुत जरूरी है।

कर्क 

आज आपकी किसी नजदीकी व्यक्ति के साथ कोई बड़ी घटना घट सकती है, जिस कारण आपका मन अशांत रहेगा। आज आपके मन में नेगेटिव थॉट ज्यादा आएंगे, इसलिए अपने व्यवहार में संयम रखें। आज व्यापार-व्यवसाय में भी आपको आर्थिक सुधार देखने को मिलेगा। किसी यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं।

सिंह 

आजकल आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। यात्रा आदि पर जाएं, तो सावधानी रखें। व्यापार आदि में सोच विचार कर निवेश करें। व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए सामान्य से ठीक रहेगा। आज आपका कहीं पुराना उलझा हुआ पैसा आपको मिल सकता है, जिससे आपका बिगड़ा हुआ काम बन सकता है। आज वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं। साथ ही आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। बहुत दिनों से चल रहे खराब स्वास्थ्य में आज आपको लाभ महसूस होगा। कार्य की अत्यधिकता के कारण आप कुछ परेशान रहेंगे। आज आपको उदासी महसूस होगी। परिवार में प्रॉपर्टी संबंधी विवाद सामने आ सकता है।

वृश्चिक 

आज व्यापार-व्यवसाय में आपको उतार-चढ़ाव की स्थिति नजर आएगी। पुराने लिए लोन के कारण आज आप आर्थिक तौर से परेशानी महसूस करेंगे। आज का दिन व्यर्थ के विवाद से बचें, वाणी पर संयम रखें। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों को सावधानी पूर्वक करें। किसी पर अत्यधिक विश्वास करना आज आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।

धनु 

आज का दिन आर्थिक तौर से आपके लिए अच्छा रहने वाला है। कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। आज किसी नई पार्टनरशिप का हिस्सा बन सकते हैं। प्रॉपर्टी संबंधी कार्यों से लाभ के योग बनेंगे, परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में स्थिति सामान्य रहेगी। आज आपको किसी से आर्थिक तौर से सहायता मांगनी पड़ सकती है। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी आज देखने को मिलेगी। पार्टनर से मतभेद बढ़ेंगे, परिवार में आपसी कलह का योग बनेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आपके आवश्यक कार्य पूर्ण होंगे। प्रशासनिक क्षेत्र में चल रहे कार्य में सफलता प्राप्त होगी। आज आपके व्यवहार से शत्रु भी आपके मुरीद हो जाएंगे। कोई बहुत पुराना रुका हुआ कार्य आज पूर्ण हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ वाला रहेगा, परंतु आज कोई विशेष ऑफर मिलने से कार्यक्षेत्र में आपको लाभ के योग बनेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा, स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। आज किसी पुराने मित्र से आपका मिलना होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। आज आपका रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। वाहन आदि खरीदने के योग बन रहे हैं।

Related posts

केंद्र सरकार ने नई घरेलू गैस नीति को दी मंजूरी, अब हर महीने गैस के दामों में होगा बदलाव, आम लोगों को मिलेगी

admin

कोरोना गाइडलाइन के साथ 19 महीनों के बाद राजधानी दिल्ली में खोले गए स्कूल 

admin

VIDEO PM house new member DEEP JYOTI : गाव : सर्वसुख प्रदा : प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर आया “नया मेहमान”, पीएम मोदी ने स्वागत करते हुए इसका नाम “दीपज्योति” रखा, प्रधानमंत्री ने किया खूब दुलार और प्यार, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment