24 जूलाई, रविवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
February 4, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

24 जूलाई, रविवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 24 जुलाई 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – रविवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- पश्चिम दिशा
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- एकादशी दिन में 02:38
नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 11:39
योग – गण्ड दिन में 04:44
करण- वालव
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:20
🌺कामदा एकादशी व्रत सर्वेषां🌺
🌞पाक्षिक सूर्य— पुष्य नक्षत्र में
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 10:21 से 1:43 तक
🌚 राहु काल:- सायं के 5:08से 6:43 बजे तक


🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

दूसरे लोग झूठी आलोचना करते हैं यदि उस समय व्यक्ति संतुलित रहता हैं तो आज के आलोचक कल उसके प्रशंसक बन सकते हैं ।



24 जुलाई का राशिफल—-



मेष: आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपको किसी सामाजिक सम्मान से भी नवाजा जा सकता है। वरिष्ठ अधिकारी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे व कार्यक्षेत्र में भी आपको मन मुताबिक काम मिलने के कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी जीवनसाथी से कुछ बहस हो सकती है,जिसके कारण वह आपसे नाराज रहेंगी। विद्यार्थी किसी शिक्षा की तैयारी के लिए जमकर मेहनत करेंगे,जिसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। मित्रों के साथ आप लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

वृष: आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। आपको अपने किसी जूनियर की गलती के कारण अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है,इसलिए सावधान रहें। आप अपनी किसी निवेश संबंधी योजना का जिक्र यदि किसी से करेंगे,तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं। आपका अपना कोई समय पर मदद ना करने के कारण आपका मन परेशान रहेगा।

मिथुन: आज का दिन आपके लिए लाभ दिलाने वाला रहेगा,इसलिए आपको उन मौकों को पहचान कर उन पर अमल करना होगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के कारण किसी समस्या में फंस सकते हैं,जिसके कारण उनका अपने साथी से लड़ाई झगड़ा हो सकता है।

कर्क: आज के दिन आप अपने आप में ही मस्त रहेंगे। किसी भी आलोचक की आलोचना पर ध्यान नहीं देंगे,जिसके कारण आपके सब काम आसानी से बनते चले जाएंगे और आगे चलकर सफलता आपके कदम चूमेगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है।

सिंह: आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को मान सम्मान दिलवाने वाला रहेगा। उनके ऊपर सामाजिक उत्तरदायित्वों का बोझ बढे़गा, लेकिन आपका कोई भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आपके कुछ व्यर्थ के खर्चे बढ़ सकते हैं,जिनको लेकर आप परेशान रहेंगे,लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम अवश्य लगानी होगी।

कन्या: आज का दिन सांसारिक सुख भोग के साधनों में वृद्धि लेकर आएगा। रचनात्मक कार्य में आपका खूब मन लगेगा। घर परिवार में यदि लोगों के बीच अनबन चल रही थी,तो वह भी किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त होगी। नवविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है,लेकिन आपको किसी मांगलिक उत्सव में जाने का मौका मिलेगा।

तुला: आज का दिन आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। नौकरी में आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा और आपको कोई महत्वपूर्ण कार्य सौंपा जाएगा,जिसे आप समय रहते पूरा करके देंगे। आज दूर की यात्रा पर जाने के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से मेल मिलाप करें तो उसमें तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा,नहीं तो आपकी कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है।

वृश्चिक: आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ विशेष कर दिखाने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे और जिसके कारण आप अपने और कामों की ओर ध्यान नहीं लगाएंगे। अधिकारी वर्ग से आपकी अच्छी सांठगांठ रहेगी और नौकरी में कार्यरत लोग प्रमोशन भी पा सकते हैं,लेकिन आपको किसी की कही सुनी बातों में फंसने से बचना होगा।

धनु: आज आपकी धर्म व अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी व किसी नए कार्य को करने में भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा,लेकिन जीवनसाथी से आपको संतान के करियर से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए बातचीत करनी होगी। आपको यदि अपने धन को निवेश करने का मौका मिले,तो दिल खोलकर करें क्योंकि वह बाद में आपको भरपूर लाभ देगा।

मकर: आज के दिन दांपत्य जीवन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। आपकी कार्यक्षेत्र में अधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों से किसी बात पर अनबन होगी,लेकिन उसमें आपको कुछ भी बोलने से बचना होगा। आज का दिन आपके पराक्रम में वृद्धि लेकर आएगा,जिसके कारण आपके शत्रु भी परेशान रहेंगे।

कुंभ: आज आपकी किसी भूमि, वाहन, मकान और दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी,लेकिन उसमें आपको जरूरी कागजातों को ध्यान से रखना होगा। आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे और आपके कुछ और रुके हुए कार्य आपका सिर दर्द बनेंगे,जिनको पूरा करने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे।

मीन: आज का दिन आपके लिए सावधानी पूर्वक किसी भी कार्य को करने के लिए रहेगा। संतान से जुड़ी समस्या का आपको समाधान मिलेगा। यदि आपने किसी को धन उधार दिया था तो वह भी आपको वापस मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग उसमें कुछ और नए लोगों को शामिल कर सकते हैं,जिससे आपकी इनकम और बढ़ेगी, लेकिन आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में तनाव होने के कारण परेशानी होगी।

Related posts

28 सितंबर, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

2 दिसंबर, सोमवार का पंचांग और राशिफल

admin

चार धाम मार्ग पर लगेंगे हेल्थ एटीएम, सीएम धामी कल करेंगे शुभारंभ, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

admin

Leave a Comment