दिनांक:- 10 फरवरी 2024
🌺 आज का पंचांग 🌺
दिन:- शनिवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल)
ऋतु – शिशिर
काल (राहु)- पूर्व दिशा
मास – माघ
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- प्रतिपदा
नक्षत्र – धनिष्ठा
योग – वरीयान
करण- किंगस्तुघ्न
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:37
🌑सूर्यास्त:- 5:48
🌞पाक्षिक सूर्य- धनिष्ठा नक्षत्र में
🌺आज का व्रत व विशेष:- पंचक (भदवा) समाप्ति बुधवार दि. के 4:13 में ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- सरस्वती पूजा- बुधवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
वेदी बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले यज्ञ पत्र को स्फ्य कहते हैं ।
🌚 राहु काल:- दिन के 9:24 से 10:49 बजे तक ।
🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺
ताकत अपने शब्दों में डालें आवाज में नहीं क्योंकि फसल बारिश से बढ़ती है बाढ़ से नहीं ।
10 फरवरी का राशिफल—-
मेष
आज का दिन आपका कुछ परेशानियों से भरा रहेगा, आप किसी कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय में आपका लॉस हो सकता है। अपने पार्टनर से सतर्क रहें, नहीं तो व्यापार-व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वाणी पर संयम रखें।
वृषभ
आज आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। कोई बड़ी पार्टनरशिप होने से आपको व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, पैतृक संपत्ति में आज आपको अधिकार मिल सकता है।
मिथुन
आज आप किसी कार्य को लेकर बाहर की यात्रा कर सकते हैं, यात्रा आदि में अपने सामान की हिफाजत रखें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश करने से आज बचें। परिवार में पत्नी और बच्चों से झगड़ा हो सकता है।
कर्क
आज आपको अपनी लाइफ में कुछ चेंज लाना होगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आपके हित में रहेगा। आज किसी विशिष्ट व्यक्ति के संपर्क में आने से आपका रुका हुआ कार्य शुरू हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अधिकारी वर्ग से संबंध अच्छे रहेंगे। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
सिंह
आज का दिन आपके लिए संभल कर चलने का है। यात्रा आदि पर जाएं, तो अपने सामान और धन की रक्षा करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। साथ ही आपको कोई बड़ा ऑफर मिले, तो सोच विचार कर कार्यक्षेत्र में निवेश करें। परिवार में आपसी विवाद के चलते आप मानसिक परेशानी महसूस करेंगे।
कन्या
आज व्यापार-व्यवसाय में आप बड़ा निवेश करने का प्लान कर सकते हैं, इससे आपके लाभ का योग बनेंगे। साथ ही प्रॉपर्टी आदि खरीदने का मन बन सकता है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। पारिवारिक बातों के चलते आपको पत्नी और बच्चों के हित में बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है।
तुला
आज आप किसी नए कार्य का प्लान कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए ही रोक दें, नहीं तो आपको हानि उठानी पड़ सकती है। शेयर मार्केट आदि का काम करते हैं, तो आज कोई बड़ा निवेश न करें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद बढ़ सकते हैं।
वृश्चिक
आज आपका मन अशांत रह सकता है। किसी कार्य विशेष के लिए बाहर की यात्रा आदि भी करनी पड़ सकती है। व्यापार-व्यवसाय में साझेदारों से सतर्क रहें। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।
धनु
आज आप अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही व्यापार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आप अपने दैनिक कार्य में परिवर्तन कर सकते हैं। आज किसी को बड़ी धनराशि उधार देना आपके लिए ठीक नहीं होगा। व्यर्थ के वाद-विवाद से दूर रहें। पत्नी और बच्चों के लिए कोई बड़ा निवेश आज आप कर सकते हैं।
मकर
आज आप पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य के चलते कुछ परेशान रह सकते हैं, जिस कारण आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके सहयोगी वर्ग आपके साथ धोखा कर सकते हैं। कुछ प्राइवेट जानकारी को सार्वजनिक न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आपके लिए इस समय ठीक नहीं रहेगा। परिवार और बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।
कुंभ
आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत न करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज पारिवारिक किसी पर बात के कारण आप बड़ी उलझन में फंस सकते हैं। मौसम के हिसाब से परिवार में कुछ लोगों का स्वास्थ्य कर सकता है। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा लेनदेन आज न करें। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा, आज मेहमान घर आ सकते हैं।
मीन
आज आपके कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा लाभ होने वाला है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात सफलता के नए रास्ते खोलेगी। आज आज पुराना रुका हुआ धन आपको मिल सकता है। कोई नया वाहन खरीदने का योग बनेगा। परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे, पत्नी के साथ फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं।