17 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang 17 August Saturday
October 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

17 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 17 अगस्त 2024

दिन:- शनिवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – श्रावण
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- त्रयोदशी
नक्षत्र – पू.षा.
योग – प्रीति
करण- कौलव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:32
🌑सूर्यास्त:- 6:31
🌞पाक्षिक सूर्य- मघा नक्षत्र में ।
🌹आज का व्रत व विशेष:- संक्रांति व प्रदोष त्रयोदशी व्रत ।
🌺आने वाला व्रत व विशेष:- रक्षाबंधन – सोमवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻🌸
मनु ने अपने पुत्र नाभानेदिष्ट को अपनी संपदा से वंचित रखा था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:47 से 10:24 बजे तक ।

🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺

आदमी पने जन्म से नहीं अपने कर्मों से महान होता है ।

 

17 अगस्त का राशिफल 

 

  • मेष

आज का दिन आपका खुशखबरी से भरा रहेगा। जॉब के लिए यदि प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलने के चांस हैं। साथ ही स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में कोई नया सदस्य आ सकता है। आज आपसी मतभेद दूर होकर परिवार में एक शानदार माहौल देखने को मिलेगा।

  • वृषभ

आज आपको कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां महसूस हो सकती हैं। आपके पार्टनर आपके साथ विश्वासघात कर सकते हैं। हो सकता है आपको व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़े। स्वास्थ्य कारणों से भी मन चिंतित रहेगा। परिवार में अपनों से कुछ बातों पर मतभेद हो सकता है।

 

  • मिथुन

 

आज आप कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के कारण परेशान रहेंगे। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी परिवार में आ सकती है। मौसमी बीमारियों से आप और आपका परिवार पीड़ित हो सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में इस समय गिरावट का दौर नजर आएगा। परिवार में कोई दुखद समाचार सुनने को मिलेगा।

  • कर्क

आज आपका मूड अच्छा रहेगा, स्वास्थ्य की दृष्टि से आज आपको लाभ महसूस होगा। परिवार या मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने आज आप जा सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में ससुराल पक्ष से बड़ी आर्थिक मदद आज आपको मिल सकती है, जिससे कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बनेंगे। परिवार में बहुत दिनों से चल रहा विवाद आज खत्म हो सकता है।

  • सिंह

आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल रहेगा। नौकरी के लिए यदि प्रयासरत हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में भी कोई नया बना कार्य का आज आपको ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मित्रों से आर्थिक लाभ मिलेगा।

  • कन्या

आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। स्वास्थ्य आपका आज बिगड़ सकता है। किसी न्यायालय पक्ष के कार्य में आपको हानि उठानी पड़ सकती है, विरोधी सक्रिय होंगे। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम आज न उठाएं, नहीं तो नुकसान होगा। परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनने पर शांत रहें। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें।

  • तुला

आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। काम की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी वह मानसिक तनाव आपको महसूस होगा। किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप कोई नया कार्य शुरू आज न करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो आज सफलता हाथ लगना मुश्किल है। परिवार में भाई-भतीजे से झगड़ा हो सकता है, पार्टनर से मतभेद होंगे।

  • वृश्चिक

आज आपका अपने परिवार के साथ बाहर जाना हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा। आज कोई बड़े काम का ऑफर को मिल सकता है, जिस कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

  • धनु

आज आप कोई बड़ा काम शुरू न करें, नहीं तो हानि उठाना पड़ सकती है। विशेषकर कर्ज से बचें, स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार में सहयोगी लोगों के साथ छोड़ने से धन हानि होगी। परिवार में कोई नया मेहमान आएगा।

  • मकर

आज आप कुछ बातों को लेकर मानसिक तौर से दबाव महसूस करेंगे। आप किसी कार्य के पूर्ण होने के लिए अत्यधिक परिश्रम करेंगे, परंतु सफलता आज आपको मिलना थोड़ा कठिन होगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, परिवार में वाद-विवाद से दूर रहें। बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

  • कुंभ

आज परिवार साथ आप बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं। बहुत दिनों बाद परिवार के साथ यह आपके लिए आनंददायक क्षण होंगे, इससे परिवार में चल रहे विवाद में विराम लगेगा। कार्यक्षेत्र में भी आज सहयोगी पार्टनर सहयोग आपको प्राप्त होगा। आर्थिक स्थिति में लाभ दिखेगा, परिवार में कोई मांगलिक कार्य का योग बन सकता है।

  • मीन

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। मित्र और परिवार के लोगों का सहयोग आपको कार्यक्षेत्र में मिलेगा। यात्रा आदि पर अपने सामान और धन की रक्षा करें। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। परिवार में माता-पिता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। पार्टनर से मतभेद बढ़ सकते हैं।

Related posts

Uttarakhand धन्यवाद रैली का शुभारंभ : कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री धामी स्वयं ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे

admin

Himachal Pradesh assembly election BJP : ब्रेकिंग: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, इन्हें मिला यहां से टिकट, देखें लिस्ट

admin

VIDEO PM modi Return to Delhi Speech : तीन देशों की यात्रा खत्म कर दिल्ली लौटे पीएम मोदी का भाजपा नेताओं ने किया जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment