9 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

9 अप्रैल, शनिवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 09 अप्रैल 2022

? आज का पंचांग ?

दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- अष्टमी
नक्षत्र – पुनर्वसु
योग – अतिगण्ड
करण- भद्रा
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
?सूर्योदय- 5:48
?आज व्रत व विशेष:- महाष्टमी व्रत ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- श्रीरामनवमी व्रत व पूजन – रविवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 5:47 से 7:20 म. 01:35 से 3:08 एवं सा. 4:41 से 5:13 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
सीताजी की खोज के लिए हनुमानजी और अंगद दक्षिण दिशा में गए थे ।
? राहु काल :- दिन के 8:51 से 10:26 बजे तक । ?. ?आज का सुविचार??

पैसों से धनवान होना आम बात है लेकिन हृदय से धनवान होना खास बात है ।

9 अप्रैल का राशिफल—

मेष: आज का दिन सुखद फल देने वाला रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन शुभ है धन लाभ के कई अफसर आपके हाथ लगेंगे। कार्यालय में किसी नई योजना पर धन लगा सकते हैं जो आगे जाकर फायदेमंद साबित होगी। नौकरी व्यापार में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। छात्र आज की पढ़ाई कल पर ना डालें। आज आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियां अच्छी तरह निभाएंगे परिवार में आपका मान सम्मान बढ़ेगा।

वृषभ: आज का दिन आप के लिए मिलाजुला रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से आज लाभ और कुछ कुछ हानि भी उठानी पड़ सकती है। नौकरी व्यापार में कुछ नए समझौते आपके पक्ष में रहेंगे दिन से लाभ प्राप्त होगा किंतु कुछ कार्य लंबित रह सकते हैं जिससे थोड़ी बहुत हानि उठानी पड़ सकती है। आपका शत्रु हावी हो सकते हैं सावधानी बरतें। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। घर में सुख शांति रहेगी। सेहत का ख्याल रखें ।

मिथुन: आज का दिन आप ऊर्जा से भरे रहेंगे । नौकरी व्यापार में विशेष रुचि लेंगे पुराने अटके काम आज पूरे करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन खास रहेगा धन लाभ के अवसर हाथ आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। विद्यार्थियों के लिए आज मेहनत करने का दिन है पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार का माहौल आनंददायक रहेगा। पति पत्नी कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

कर्क: आज आप शारीरिक थकान का अनुभव करेंगे। दिन की शुरुआत ही आलस भरी रहेगी शरीर में सुस्ती छाई रहेगी। कार्यालय में किसी काम में मन नहीं लगेगा। ज्यादातर समय आराम से ही व्यतीत होगा। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन दरमियानी है कोई जोखिम न उठाएं। छात्रों को इच्छित परिणाम पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है मन भ्रमित रहेगा। परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएंगे । पति पत्नी के मध्य तनाव दूर होगा ।

सिंह: आज का दिन शांतिपूर्वक बिताने की सलाह दी जाती है। बेवजह किसी से न उलझें और क्रोध पर नियंत्रण रखें। कार्यक्षेत्र में किसी प्रकार की ऑफिस पॉलिटिक्स में फंस सकते हैं। बेहतर होगा इन सबसे दूरी बनाकर चलें धैर्य से काम लें। आर्थिक लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं सोच समझकर पूंजी निवेश करें। अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे। छात्रों के लिए दिन कठिन है पढ़ाई से मन भटक सकता है। पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा पति पत्नी के बीच अनबन हो सकती है।

कन्या: आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज आप प्रोफेशनल जीवन व व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बैठा के चले। नौकरी व्यापार में लाभ की स्थिति है। धन लाभ के अवसर हाथ लगेंगे कार्यक्षेत्र में पदोन्नती हो सकती है सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे। छात्रों के लिए दिन अच्छा है मेहनत का फल मिलेगा। व्यक्तिगत जीवन में उठा पटक हो सकती है इतने में मतभेद उभर सकती हैं सचेत रहें वाणी पर संयम रखें।

तुला: आज का दिन सावधानीपूर्वक चलने का दिन है। पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी व्यापार के लिए दिन अच्छा है आर्थिक योजनाओं पर काम करेंगे भूमि भवन खरीदने की योजना पर काम कर सकते हैं। धन लाभ होगा । उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा कार्यक्षेत्र में नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं। छात्रों के लिए दिन अनुकूल है कठिन परिश्रम करेंगे। पारिवारिक जीवन आज अस्तव्यस्त रहेगा। घर में बड़े बुजुर्ग स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें अन्यथा हॉस्पिटल के चक्कर लग सकते हैं।

वृश्चिक: आज भाग्य का पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में उच्चाधिकारियों का पूर्ण सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा जिससे आपके सम्मान से वृद्धि होगी। पूर्व में अटकी योजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे आर्थिक वृद्धि के योग बन रहे हैं धन लाभ होगा। नौकरी व्यापार में उन्नति के आसार हैं पार्टनरशिप में फायदा प्राप्त होगा। छात्रों को आज शिक्षकों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में सफलता प्राप्त होगी। परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा l

धनु: आज का दिन आर्थिक रूप से उतार चढ़ाव वाला रहेगा। नौकरी व्यापार में कुछ आकस्मिक खर्चे उभर सकते हैं जिसका असर आपके बैंक बैलेंस पर पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में पदोन्न्ति हो सकती है आर्थिक लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। बहुत समय से अटक पड़ी कोई पूंजी वापस मिल सकती है किंतु पुराना उधार चुकाना भी पड़ सकता है। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा। परिवार में किसी सुखद आयोजन में शामिल हो सकते हैं।

मकर: आज का दिन मन में चिंता का भाव रह सकता है । साझेदारी के व्यापार में पूंजी निवेश सावधानीपूर्वक करें योजनाएं अटक सकती है । कार्यक्षेत्र में एक के बाद एक कार्यों को निपटाने में परेशानी का अनुभव कर सकते हैं किसी के द्वारा कहीं गयी कोई बात चुभ सकती है धैर्य से काम लें l विद्यार्थियों का मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगेगा संयम से काम लें। परिवार में सामंजस्य बना रहेगा पति पत्नी के संबंध में मधुरता आएगी।

कुंभ: आज आप प्रसन्न रहेंगे। कार्यालय में सभी काम आसानी से निपट जाएंगे आर्थिक स्थिती में वृद्धि होगी धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी व्यापार सुचारू रूप से चलते रहेंगे। मित्र मंडली के साथ खाने पीने का प्रोग्राम बन सकता है। छात्रों का मन आज पढ़ाई में खूब लगेगा। अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।परिवार में कोई मांगलिक कार्य हो सकता है। संतान सम्बन्धी किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी मन प्रसन्न रहेगा । परिवार के साथ घूमने फिरने का प्रोग्राम बन सकता है ।

मीन: आज आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। वाणी पर संयम रखें। कार्यक्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेन देन संबंधी कार्यों में सावधानी रखें। नौकरी व्यापार में अच्छे अवसर प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ेगी। आर्थिक लाभ की योजनाओं पर विचार करेंगे धन लाभ भी होगा। आज आप अपने आस पड़ोस के लोगों से उलझ सकते हैं क्रोध पर नियंत्रण रखें किसी बहस से न पड़े। शाम का समय परिवार के साथ आनंद में व्यतीत होगा। पति पत्नी के बीच छोटी मोटी बातो में तकरार हो सकती है।

Related posts

25 अगस्त, गुरुवार का पंचांग और राशिफल

admin

5 अक्टूबर, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

पीएम मोदी ने बनासकांठा के भगवान औगड़नाथ मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना, शाम को अहमदाबाद में मां भद्रकाली से लिया आशीर्वाद

admin

Leave a Comment