19 अप्रैल, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch horoscope punchang rashifal 19
February 4, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

19 अप्रैल, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिनांक:- 19 अप्रैल 2024

दिन:- शुक्रवार
युगाब्दः- 5126
विक्रम संवत- 2081
शक संवत -1946
अयन – सौम्यायन (उत्तरायण)
गोल – सौम्यगोल (उत्तर गोल)
ऋतु – वसन्त
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- एकादशी
नक्षत्र – मघा
योग – वृद्धि
करण- वणिज
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
🌞सूर्योदय:- 5:33
🌑सूर्यास्त:- 6:23
🌺आज का व्रत व विशेष- एकादशी व्रत सर्वेषाम् ।
🌸आने वाला व्रत व विशेष:-प्रदोष त्रयोदशी व्रत – रविवार ।
🌞पाक्षिक सूर्य- अश्विनी नक्षत्र में
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
इंद्र ने वृत्तासुर का वध समुद्र के फैन में किया था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 10:21 से 11:57 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

जो हद से बढ़ जाता है वह हमेशा बर्बादी लाता है फिर चाहे वह भरोसा हो या गुरुर ।

19 अप्रैल का राशिफल—–

मेष

आज का दिन आपका भागदौड़ से भरा रहेगा, व्यर्थ के कार्य में आप उलझे रहेंगे। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, व्यापार-व्यवसाय में हानि उठानी पड़ सकती है। परिवार में आपसी मतभेद बढ़ेंगे, संपत्ति विवाद उभरकर सामने आएगा। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें।

वृषभ

आज का दिन आपका स्वास्थ्य में आप गिरावट महसूस करेंगे। किसी विशेष बात को लेकर आप आज मानसिक तौर से परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में कोई नया कार्य आज शुरू न करें, न ही व्यापार में कोई बड़ा जोखिम उठाएं। परिवार में पत्नी से मतभेद हो सकते हैं। भाई-भतीजे से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है।

मिथुन

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा, कोई रुका हुआ पुराना कर आज पूरा होगा। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव दिखाई पड़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई नया कार्य आज आप शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं। कोई व्यक्ति विशेष से मिलना होगा, जिससे आगामी समय में लाभ के योग बनेंगे। आप व्यापार-व्यवसाय में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। कोई बड़ी डील या पार्टनरशिप आज आपको मिल सकती है। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी।

सिंह

आज का दिन आपके लिए आपके अनुकूल रहेगा। नौकरी के लिए यदि प्रयासरत हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय में भी कोई नया बना कार्य का आज आपको ऑफर मिल सकता है। किसी विशेष व्यक्ति से मिलना होगा। परिवार में सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा, मित्रों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा।

कन्या

आज का दिन आपका सामान्य रहेगा। आप किसी कार्य विशेष के लिए बाहर लंबी अपनी यात्रा लेकर जा सकते हैं, वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश न करें, आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस करेंगे। मन अशांत रहेगा, वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें।

तुला

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप नौकरी आदि के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा संभल कर रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी विशेष कार्य का शुभारंभ आज कर सकते हैं। पार्टनर से मतभेद दूर होंगे।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है, आपके साथी अपने मन की दबी बात आप से बोल सकते हैं। अपने प्रेम का इजहार आज आपके सामने कर सकते हैं, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

धनु

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी पार्टनर से वाद-विवाद हो सकता है। जिस कार्य की लिए प्रयासरत हैं, आज आपका वह कार्य बिगड़ सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परिवार में किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा।

मकर

आज आपका दिन परेशानियों से भरा रहेगा, स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। परिवार में आकस्मिक कोई घटना घट सकती है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में आज घाटा लग सकता है। कोई नया वाहन आदि आज न खरीदें। यात्रा आदि में सावधानी बरतें।

कुंभ

आज का दिन स्वास्थ्य की दृष्टि से आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। साथ ही नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग से मतभेद बढ़ने से आपको परेशानी बढ़ेगी। आज आप बाहर की यात्रा आदि पर जाएं, तो वाहन आदि का प्रयोग संभाल कर करें। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

मीन

आज का दिन आपके लिए शानदार रहेगा आप अपने जीवन में कोई बड़ा डिसीजन आज आप ले सकते हैं, जिसका लाभ आपको भविष्य में दिखाई पड़ेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से दूर रहें। व्यापार-व्यवसाय में बड़ा लाभ प्राप्त होगा, रुका हुआ धन प्राप्त होगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर आज आप जा सकते हैं।

Related posts

Navjot Singh Sidhu Meet Rahul Gandhi Priyanka Gandhi : जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली बार राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की

admin

1 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

11 जनवरी, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment