15 नवंबर , बुधवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 22, 2025
Daily Lok Manch
Recent धर्म/अध्यात्म

15 नवंबर , बुधवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक:- 15 नवम्बर 2023

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन:- बुधवार
युगाब्दः- 5125
विक्रम संवत- 2080
शक संवत -1945
अयन – याम्यायण (दक्षिणायन)
गोल – याम्यायण (दक्षिण गोल)
ऋतु – शरद
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- द्वितीया
नक्षत्र – ज्येष्ठा
योग – अतिगण्ड
करण- कौलव
दिशा शूल- उत्तर दिशा में
🌞सूर्योदय:- 6:15
🌑सूर्यास्त:- 5:10
🌞पाक्षिक सूर्य— विशाखा नक्षत्र में ।
💐आज का व्रत व विशेष:- भ्रातृ द्वितीया (भईया दूज) उ. स. दि. के 10:50 से 11:42 व चित्रगुप्त पूजा ।
🪷आने वाला व्रत व विशेष:- संक्रांति व छठ व्रत निमित्त नहाय खाय- शुक्रवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोष🌸🌻
राजा दुष्यंत के पिता का नाम महात्मा इलिल था ।
🌚 राहु काल:- दिन के 11:42 से 01:04 बजे तक ।

   🌺🌼आज का सुविचार🌼🌺 

सच्चे इंसान गलती कर सकते हैं पर किसी के साथ गलत नहीं कर सकते हैं ।

15 नवंबर का राशिफल—–

मेष

आज का दिन अच्छा रहेगा, आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। आज कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा। विरोधी भी आपके पक्ष में नजर आएंगे, जिस कारण आपका हर काम सहजता से पूर्ण होने वाला है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे, स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

वृषभ

आज का दिन आपका अच्छा रहेगा, कार्यक्षेत्र में लाभ के योग बन रहे हैं। आज आप कोई पुराना कार्य छोड़ सकते हैं। किसी नए कार्य की शुभारंभ और लंबी पार्टनरशिप कार्यक्षेत्र में हो सकती है, जिस कारण आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पत्नी और बच्चों के लिए आज आप कपड़े-ज्वेलरी आदि खरीद सकते हैं। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

मिथुन

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आज किसी कार्य विशेष के लिए बाहरी यात्रा पर जा सकते हैं, हालांकि कार्य के पूर्ण होने में संदेह है। वाहन आदि के चलते समय सावधानी रखें, वाणी पर संयम रखें। आज आपका बना बनाया काम बिगड़ सकता है। परिवार में मतभेद की स्थिति निर्मित होगी। बच्चों और पत्नी का स्वास्थ्य कर सकता है।

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जा सकते हैं। कोई व्यक्ति विशेष से मिलना होगा, जिससे आगामी समय में लाभ के योग बनेंगे। आप व्यापार-व्यवसाय में कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। कोई बड़ी डील या पार्टनरशिप आज आपको मिल सकती है। परिवार में अपनों का सहयोग मिलेगा मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

सिंह

आज का दिन आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा। यदि नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो आज आपको सफलता प्राप्त होगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा, परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे। आपसी मतभेद दूर होंगे। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी डील आपके पक्ष में हो सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई नया काम शुरू कर सकते हैं, नया वाहन आदि खरीद सकते हैं।

कन्या

आज का दिन कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। स्वास्थ्य आपका आज बिगड़ सकता है। किसी न्यायालय पक्ष के कार्य में आपको हानि उठानी पड़ सकती है। विरोधी सक्रिय होंगे व्यापार-व्यवसाय में बड़ा जोखिम आज न उठाएं, नहीं तो नुकसान होगा। परिवार में वाद-विवाद की स्थिति बनने पर शांत रहें। वाणी पर संयम रखें, वाद-विवाद से दूर रहें।

तुला

आज आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। काम की अधिकता के कारण शारीरिक कमजोरी व मानसिक तनाव आपको महसूस होगा। किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आप कोई नया कार्य शुरू आज न करें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नौकरी का प्रयास कर रहे हैं, तो आज सफलता हाथ लगना मुश्किल है। परिवार में भाई-भतीजे से झगड़ा हो सकता है, पत्नी से मतभेद होंगे।

वृश्चिक

आज आपका अपने परिवार के साथ बाहर जाना हो सकता है। परिवार के लोगों के साथ आज का समय अच्छा बीतेगा। आज कोई बड़े काम का ऑफर को मिल सकता है, जिस कारण घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा। नौकरी आदि में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। परिवार में कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा।

धनु

आज आप कोई बड़ा काम शुरू न करें, नहीं तो हानि उठाना पड़ सकती है। विशेषकर कर्ज से बचें। स्वास्थ्य को लेकर कुछ समस्याएं उत्पन्न होंगी। पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यापार में सहयोगी लोगों के साथ छोड़ने से धन हानि होगी। परिवार में कोई नया मेहमान आएगा।

मकर

आज का दिन आपका बहुत अच्छा देने वाला है। कोई पुराना रुका हुआ काम आज आपका पूरा हो सकता है, जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा। साथ ही किसी नए कार्य की योजना आप अपने मित्र और पार्टनर के साथ मिलकर बना सकते हैं, जिससे आपको लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज कोई नया वाहन या मकान का सौदा आप कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बनेंगे।

कुंभ

आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा, सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। वाहन आदि के प्रयोग में सावधानी रखें। साथ ही स्वास्थ्य मौसम के कारण बिगड़ सकता हैं, लेकिन व्यापार-व्यवसाय में आप को बड़ी सफलता आज मिल सकती है। आपका रुका हुआ कार्य फिर से शुरू हो सकता है। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी साझेदारी हो सकती है। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे, मान-सम्मान बढ़ेगा।

मीन

आज का दिन आपका उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। आपका अपने मित्र से पैसों को लेकर विवाद हो सकता है, जिस कारण आपसी मनमुटाव की स्थिति बनेगी। साथ ही स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको नुकसान हो सकता है। बड़ा ऑफर आपके हाथ से निकल सकता है। परिवार के लोगों से कुछ बातों को लेकर मतभेद बढ़ सकते हैं।

Related posts

Himachal Pradesh assembly election Congress Hamirpur condidate name announced : हिमाचल में कांग्रेस ने चंद घंटे पहले हमीरपुर से उतारा अपना उम्मीदवार

admin

गैंगवार : लंबे समय तक शांत रहा प्रयागराज आज एक बार फिर फायरिंग की तड़तड़ाहट से दहल उठा, बसपा विधायक रहे राजू पाल हत्याकांड का मुख्य गवाह की बम और गोली मारकर हत्या, सुरक्षा में लगे एक गनर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, देखें वीडियो

admin

Gadar 2 Sunny Deol Viral Video : भूसा लेकर बैलगाड़ी से अपने घर लौट रहे किसान से बात करने लगे सनी देओल, “बैलगाड़ी वाले ने कहा आप तो बिल्कुल सनी देओल लगते हो, बॉलीवुड एक्टर ने कहा- मैं वही हूं तो वह चौंक गया”, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment