दिनांक- 07 अप्रैल 2022
? आज का पंचांग ?
दिन – गुरुवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र – मृगशिरा
योग – सौभाग्य
करण- तैतिल
दिशा शूल- दक्षिण दिशा में
?सूर्योदय- 5:48
?आज व्रत व विशेष:- कात्यायनी माता दर्शन व पूजन एवं चैती छठ सायंकालीन अर्घ ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- चैती छठ प्रातःकालीन अर्घ – शुक्रवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 3:06 से 6:12 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
सीता की खोज में सर्वप्रथम हनुमानजी लंका पहुंचे थे ।
? राहु काल :- दिन के 01:35 से 3:09 बजे तक ।
?? आज का सुविचार??
प्रेम की सत्ता असीम है जिसमें सभी जीवों का कल्याण निहित है ।
7 अप्रैल का राशिफल—
मेष: आज आप अपने प्रोफेशनल जीवन एवं व्यक्तिगत जीवन पर सामंजस्य बैठा के चलेंगे। किसी नई परियोजना पर पूंजी लगाकर धन अर्जित कर सकते हैं। लोगों को दिए पुराने कर्जे वापस मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी। आज आप अपने व्यक्तिगत जीवन में धार्मिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। छात्रों के लिए मेहनत करने का दिन है। परिवार का साथ मिलेगा जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
वृषभ: आज का दिन आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन खास रहेगा। कार्यों को बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। आज आर्थिक पक्ष मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे धन लाभ भी होगा। सोशल मीडिया से जुड़ें लोगों को कोई बड़ा प्रस्ताव हाथ लग सकता है। समय पर निर्णय लें। घर परिवार में कलह रह सकता है गुस्से पर नियंत्रण रखें ।
मिथुन: आज आप मानसिक उथल पुथल महसूस कर सकते हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं तो दिन अच्छा है । पूर्ण सफलता मिलेगी। कार्यालय में बेफजूल बहस में न पड़े तनाव बढ़ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत बनेंगे धन लाभ होगा अधूरे कार्य आज पूरे हो सकते हैं। परिवार में शांति का माहौल रहेगा प्रेम संबंधों के लिए दिन उत्तम है आपसी प्रेम व विश्वास बढ़ेगा।
कर्क: आज आपके जीवन में नए लोगों का आगमन होगा। नए रिश्ते बन सकते हैं। आज आप किसी व्यक्ति विशेष से अवश्य मिलेंगे। जिसका आप के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा। अनावश्यक खर्चों से बचें। वाणी पर संयम रखें आपकी बोली बातों से परिवार के सदस्य आहत हो सकते हैं।
सिंह: आज आपका दिन अच्छा रहेगा। धन संबंधी चिंताएं दूर होंगी किंतु अनावश्यक खर्चे भी होंगे। नौकरी व्यापार में कुछ नए अनुबंध हो सकते हैं । धन लाभ होगा। नए जॉब के ऑफर भी मिल सकते हैं। छात्रों को मेहनत का फल मिलेंगे। आज आप अपने मधुर व्यवहार से सबका दिल जीत लेंगे मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के संग बाहर घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
कन्या: आज आप उत्साहित रहेंगे। कार्यालय में लंबित कार्यों को निपटाने में अधिकतर समय जाएगा। आर्थिक पक्ष को लेकर चिंतित रह सकते हैं। छोटी छोटी बातों को इग्नोर करें। नौकरी व्यापार में आ रहे गतिरोध दूर होंगे। परिवार का सहयोग मिलेगा । प्रेम जीवन में आज भाग्य आपका पूरा साथ देगा। लंबे समय से चल रहे प्रेम संबंधों को शादी में बदलने का मौका मिलेगा। पति पत्नी में तकरार हो सकती है इसलिए बेकार के झगड़ों से बचें।
तुला: आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में कोई नई चुनौती का सामना नहीं करना पड़ेगा दिन सामान्य बीतेगा । मानसिक रूप से सकारात्मक रहेंगे । नौकरी व्यापार के लिए दिन अच्छा है। पूंजी निवेश कर सकते हैं। वाहन सावधानी से चलाएं। परिवार में सुख शांति रहेंगी जीवनसाथी से रिश्तों में कड़वाहट दूर होगी प्रेम संबंधों में आज प्रेमी को प्रपोज कर सकते हैं।
वृश्चिक: आज भाग्य का आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। कई दिनों से अटके काम को आज किसी के सहयोग से पूरा कर पाएंगे । आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। सोशल मीडिया से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में यात्रा कर सकते हैं। परिवार में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। पति पत्नी से माधुर्य बढ़ेगा।
धनु: आज के दिन आप स्वयं को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे। दिन सकारात्मक है। साहित्य और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन खास रहेगा। नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं। धन लाभ हो सकता है । नौकरी व्यापार में आय की वृद्धि होगी। उच्चाधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यालय में पदोन्नति हो सकती है। परिवार में संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं। अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है।
मकर: आज आप मानसिक तनाव का अनुभव कर सकते हैं कार्यक्षेत्र में काम का बोझ महसूस करेंगे। काम अटक सकते हैं समय की बर्बादी हो सकती है। रियल एस्टेट से जुड़े जातकों को आर्थिक लाभ हो सकता है। भूमि भवन पर निवेश कर सकते हैं। परिवार में छोटी मोटी बातों पर तूल न दें सुख शांति का माहौल बना कर रखें । छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।
कुंभ: आज आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। नौकरी व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है। कार्यालय में आपकी अच्छी परफॉरमेंस के लिए सम्मान या प्रमोशन मिल सकता है। अपनी बातचीत के ढंग से आप सभी का मन जीत सकते हैं। परिवार के साथ बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है। पति पत्नी साथ में खूबसूरत पल बिताएंगे।
मीन: आज आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं। आज आप किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं रहे। नौकरी व्यापार के लिए दिन सामान्य है भविष्य की किसी योजना पर पूंजी निवेश कर सकते हैं। बेवजह किसी से न उलझें गुस्से पर नियंत्रण रखें अन्यथा मान सम्मान की हानि हो सकती है। परिवार को समय देंगे। छात्रों को पढ़ाई पर फोकस करने की आवश्यकता है।