20 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 21, 2024
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म

20 अगस्त, शनिवार का पंचांग और राशिफल

दिनांक- 20 अगस्त 2022

🌺 आज का पंचांग 🌺

दिन – शनिवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – याम्यायन (दक्षिणायन)
गोल – सौम्य (उत्तर)
ऋतु – वर्षा
काल (राहु)- उत्तर दिशा
मास – भाद्रपद
पक्ष – कृष्ण पक्ष
तिथि- नवमी
नक्षत्र – रोहिणी
योग – व्याघात
करण- बालव
दिशा शूल- पूर्व दिशा में
🌞सूर्योदय- 5:32
🌞पाक्षिक सूर्य— मघा नक्षत्र में ।
🌹आज का व्रत व विशेष:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत पारणा ।
🌺आनेवाला व्रत व विशेष:- भाद्रीरवि व्रत- रविवार ।
🌻🌸 सांस्कृतिक कोश🌸🌻
सुग्रीव के पत्नी का नाम रुमा था ।
🌓अर्धप्रहरा:- (दिन के) प्रातः के 5:32 से 7:11 म. 1:38 से 3:14 एवं 4:50 से 6:28तक ।
🌚 राहु काल:- दिन के 8:47 से 10:24 बजे तक ।


🌺🌼आज का सुविचार 🌼🌺


सफलता का जश्न मनाना अच्छा है पर उससे ज्यादा जरूरी है असफलता से सीख लेना ।




20 अगस्त का राशिफल—-




मेष: आज का दिन आपके लिये संग्रह तथा निवेश करने के लिए शुभ है। आप यदि किसी नये घर में निवेश करना चाहते हैं तो यह समय उत्तम रहेगा। घर-परिवार में किसी मेहमान का प्रवेश होगा। आप अपनी वाणी से किसी को भी मोह सकते हैं। यदि किसी विपक्षी से तनाव दूर कर सामंजस्य बढ़ाना चाहते हैं या उसके विवाद निपटान चाहते हैं तो शुरुआत करें। आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

वृषभ: आज आपका पूर्णता का दिवस है। व्यापारी वर्ग के लोग आत्मविश्वास से अपना कार्य करेंगे और खूब धन कमाएंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपके अधिकारी आपसे संतुष्ट होंगे। यदि आप अविवाहित हैं तो आपको अपने रिश्तेदारों या पड़ोसियों की तरफ से विवाह का प्रस्ताव आने की उम्मीद है।

मिथुन: आज आप आपको उत्साहवर्धन किये जाने की संभावना है। आपके आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी। आपका व्यय आय से अधिक होगा। खानपान के मामले में सावधान रहें। कुछ आर्थिक नुकसान होने की भी संभावना है। आपका जीवनसाथी आपसे नाराज हो सकता है। विद्यार्थी निरर्थक गतिविधियों में अपना समय नष्ट करेंगे। व्यापारी वर्ग लंबी यात्रा पर जाएंगे जिसका परिणाम आशाजनक नहीं होगा।

कर्क: आज आपके लिए सफलता प्राप्ति का दिवस है। आपकी संतान उन्नतशील रहेगी। विद्यार्थी वर्ग एकाग्रता व आत्मविश्वास से अध्ययन कार्य में लगे रहेंगे। जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर होंगे। प्रेमी/प्रेमिका को मिलने का अवसर प्राप्त होगा। यह समय सट्टे में निवेश के लिए श्रेष्ठ है। कुल मिलाकर सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप प्रसन्नचित्त रहेंगे।

सिंह: आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा दिन की शुरुआत ही आलस्य से भरी रहेंगी। करियर कारोबार में प्रगति भी थोड़ी धीमी रहेंगी । आज का दिन पुराने हिसाब किताब निपटने में ही बीत जाएंगे। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। पूंजी निवेश की योजनाओं में सोच समझकर धन लगाएं जल्दबाजी में कार्य आगे अटक सकते हैं। छात्रों के लिए दिन सामान्य है पढ़ाई से मन भटक सकता है।

कन्या: आज आप शारीरिक रूप से परेशान रह सकते हैं। मांसपेशियों में खिंचाव व दर्द की परेशानी रह सकती है। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपके काम काज में अड़चन डालने की कोशीश कर सकते हैं वरीष्ठ अधिकारियों से बहस हो सकती है , काम में लापरवाही से बचें, संयम से काम लें। आर्थिक मामले सुलझेंगे धनलाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। छात्रों के लिए आज का दिन खूब मेहनत करने का है पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा।

तुला: आज का दिन स्वयं को असमंजस की स्थिती में पाएंगे। कार्यालय में किसी बड़े निर्णय को लेने की बजाय उसे टालना बेहतर होगा, बातों में ना उलझें वाणी पर संयम रखें । नौकरी व्यापार में कुछ अनुबंध हाथ से निकल सकते हैं निर्णयशक्ति कमजोर रहेगी। आर्थिक स्थिती सामान्य रहेगी। छात्रों को सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा।

वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। नौकरी व्यापार में उन्नति के अवसर हाथ लगेंगे जिस भी कार्य को हाथ में लेंगे सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक लाभ की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में मन प्रसन्न रहेगा सभी काम समय पर पूर्ण होंगे। आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे । परिवार के साथ हँसी खुशी के पल बिताएंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा । अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है।

धनु: आज का पूरा दिन आपका ध्यान अपने कर्म क्षेत्र पर लगा रहेगा। आज आप अपने पुराने सभी लंबित कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करेंगे। आकस्मिक में धन लाभ हो सकता है। नौकरी व्यापार में लाभ की स्थिति बनी हुई है। विदेशी कंपनियों से लाभ के अवसर मिलेंगे। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। परिवार के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर: आज का दिन आपके लिए बड़ी सफलता लेकर आ रहा है। बहुत समय से जो लोग नौकरी के लिए भटक रहे हैं, उन्हें इच्छित परिणाम मिलेंगे। मनचाही नौकरी मिल सकती है। कार्यालय में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। व्यापारी वर्ग के लिए दिन अच्छा है। व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं। छात्रों को अध्यापकों से सहायता प्राप्त होगी।

कुंभ: आज का दिन आप काफी ऊर्जावान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके अधूरे पड़े हुए सभी कार्य निर्विघ्न रूप से पूर्ण होंगे। नौकरी व्यापार में दोगुने जोश से काम करेंगे। जिससे आर्थिक वृद्धि के योग बनेंगे धन लाभ भी होगा। कला के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है कई नए अनुबंध हाथ लग सकते हैं। छात्रों के लिए दिन बेहतर साबित होगा।

मीन: आज का दिन आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा। दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी होगी। नौकरी व्यापार के लिए दिन अच्छा है कार्यक्षेत्र में नए अनुबंध प्राप्त होंगे। सुख सुविधा के संसाधनों में वृद्धि होगी। प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य पूर्ण होंगे। छोटे भाई बहनों के साथ संबंधों में मजबूती आएगी

Related posts

26 मार्च, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

10 अगस्त, बुधवार का पंचांग और राशिफल

admin

Char Dham Gate closed Date announced : इस दिन बंद होंगे चारों धामों के कपाट, 40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया दर्शन

admin

Leave a Comment