दिनांक- 08 अप्रैल 2022
? आज का पंचांग ?
दिन – शुक्रवार
संवत्सर नाम – नल
युगाब्दः- 5124
विक्रम संवत- 2079
शक संवत -1944
अयन – सौम्य (उत्तरायण)
गोल – याम्य (दक्षिण)
ऋतु – वसंत
काल (राहु)- दक्षिण दिशा
मास – चैत्र
पक्ष – शुक्ल पक्ष
तिथि- सप्तमी
नक्षत्र – आर्द्रा
योग – शोभन
करण- गर
दिशा शूल- पश्चिम दिशा में
?सूर्योदय- 5:48
?आज व्रत व विशेष:- प्रातःकालीन अर्घदान व माता कालरात्रि पूजन -दर्शन ।
?आने वाला व्रत व विशेष:- श्रीरामनवमी व्रत व पूजन – रविवार ।
?अर्धप्रहरा:- (दिन के) दिन के 8:55 से 12:01 तक ।
?पाक्षिक सूर्य— रेवती नक्षत्र में
?? सांस्कृतिक कोश??
मतंग ऋषि के शाप के भय से बालि ऋष्यमूक पर्वत पर नहीं जाते थे ।
? राहु काल :- दिन के 10:26 से 12:00 बजे तक ।
??आज का सुविचार??
विश्वास समुद्र की तरह है यह कितना गहरा होगा,यह आपके ईमानदारी और सोच पर निर्भर करता है ।
8 अप्रैल का राशिफल—
मेष: काम की अधिकता के कारण आज आप स्वयं को शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस करेंगे। कार्यालय में आपकी कड़ी मेहनत की वजह से कामयाबी हासिल होगी। आर्थिक लाभ की किसी योजना में पूंजी निवेश कर सकते हैं आय वृद्धि के योग बन रहे हैं। नौकरी व्यापार में आज कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाएंगे जिससे आगे चलकर लाभ रहेगा। परिवार जनों के साथ खुशनुमा पल बताएंगे।
वृषभ: आज का दिन पूर्व के दिनों से बेहतरीन साबित होगा। नौकरी व्यापार में नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं किसी आर्थिक योजना पर काम करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव कर सकते हैं। विदेश से धन लाभ का योग बन रहा है पुराने विवाद सुलझेंगे। मूड अच्छा बना रहेगा। परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा पति पत्नी बाहर घूमने जा सकते हैं उन्हें विराम पुराने किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है में नयापन आएगा प्रेमी को उपहार दे सकते हैं।
मिथुन: आज का दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा। आज आपको कई दिनों से रुके हुए कार्य बन सकते हैं आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। नौकरी व्यापार में सोच समझकर ही किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर करें। फैसला बदलना पड़ सकता है । भूमि भवन खरीदने का विचार बन सकता है। छात्रों को की गई मेहनत का सुखद परिणाम मिलेगा। परिवार के साथ रिश्ते मधुर बनेंगे । मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में परेशान हो सकते हैं सोच समझकर बोलें l
कर्क: आज का दिन मिलाजुला रहेगा। प्रोफेशनल जीवन और व्यक्तिगत जीवन में सामंजस्य बनाकर चलें। खर्चों की अधिकता से बजट बिगड़ सकता है जिससे कई योजनाएं बीच में अटक सकती है। कार्यालय में दिन सामान्य बीतेगा कोई बड़ा जोखिम न उठाएं। नौकरी व्यापार में नए अनुबंधों पर विचार करेंगे। छात्रों को मनचाहे परिणाम प्राप्त होंगे। परिवार के साथ बैठ कर आज कुछ अच्छे पल बिताएंगे।
सिंह : आज आपका दिन शुभ रहेगा। आर्थिक उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग नए व्यापार या नौकरी की शुरुआत करना चाहते हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है। धन लाभ होगा ।कार्यालय में किसी नई योजना पर काम करेंगे जो भविष्य में फायदेमंद साबित होंगी। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। परिवार में प्रेम बना कर चलें। सबका सहयोग प्राप्त होगा। पति पत्नी से तालमेल बना रहेगा ।
कन्या: आज प्रोफेशनल जीवन के लिए दिन बेहतरीन साबित होगा । कार्यक्षेत्र में मानसिक शांति का अनुभव करेंगे हर कार्य में दिलचस्पी दिखाएंगे। अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। नौकरी व्यापार में आपकी सक्रिय भागीदारी की वजह से कुछ नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं जो आगे जाकर फायदेमंद साबित होंगे। छात्र आज सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करेंगे। पारिवारिक जीवन को लेकर मन में असंतोष रहेगा स्वयं को अकेला महसूस करेंगे।
तुला:आज मानसिक रूप से परेशान रह सकते हैं जिसकी वजह से क्रोध की अधिकता रहेंगी। कार्यालय में आपके द्वारा किये गए प्रयास ओकी प्रशंसा होंगी। आर्थिक योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा नौकरी व्यापार में भी कठिन मेहनत से सभी अनुबंध पूर्ण होंगे सहयोगी मददगार साबित होंगे। बेवजह किसी बहस मैं न पड़े क्रोध पर नियंत्रण रखें। परिवार में छोटी छोटी बातों को लेकर खटपट हो सकती है। जीवनसाथी से भी संबंधों में निराशा हाथ लगेंगी।
वृश्चिक: दिन की शुरुआत काफी अच्छी रहेंगी किंतु शाम होते होते कई तरह की उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त होगा आर्थिक मामले सुलझेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है मन भ्रमित रह सकता है। धैर्य से निर्णय लें सफलता प्राप्त होगी। परिवार जनों से उलझ सकते हैं पति पत्नी को भी मनमुटाव हो सकता है ।
धनु: आज का दिन आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे शरीर में चुस्ती फूटती महसूस करेंगे। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन कुछ खास नहीं रहेगा पूंजी का निवेश सोच समझकर करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सोच समझकर विचार करें । कार्यालय में दिन सामान्य रहेगा छात्र सफलता प्राप्त करने केलिए कड़ी मेहनत करेंगे । आज का दिन पारिवारिक दृष्टि से खुशी और सुकून भरा रहेगा परिवार संग कहीं बाहर घूमने फिरने जा सकते हैं।
मकर:आज का दिन एक सामान्य दिन की तरह ही बीतेगा। नौकरी व्यापार के लिए दिन कुछ खास नहीं है पूंजी निवेश से जुड़ें फैसले किसी और दिन के लिए छोड़ दे। कार्यालय में आज आपका मन नहीं लगेगा कई उलझनों का सामना करना पड़ सकता है कई गैर जरूरी काम करने पड़ सकते हैं। पारिवारिक मामलों में भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है किंतु आपका आशावादी रवैया एवं परिवार के सहयोग से सभी समस्याओं का हल ढूंढ लेंगे।
कुंभ: आज का दिन सुख शांति से जाएगा l एक दृष्टि से आज का दिन सामान्य रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत के बल पर आपको सम्मान व पदोन्नति मिल सकती है। नौकरी व्यापार में कई दिनों से अटके काम पूरे होंगे व आर्थिक लाभ के योग बनेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन खास रहेगा पूर्व में किए गए परिश्रम से सुखद परिणाम सामने आएंगे। परिवार में आज किसी सदस्य से नबल हो सकती है। पति पत्नी के रिश्ते ठीक ठाक रहेंगे। कॉल विराम प्रेम संबंधों में बहस का सामना करना पड़ सकता है।
मीन: आज शारीरिक थकान महसूस करेंगे। कार्यस्थल पर कामकाज का बोझ रहेगा जिसकी वजह से शारीरिक थकान रहेंगी।नए सौदे व नए अनुबंधो पर सावधानीपूर्वक काम करें अन्यथा काम अटक सकते हैं धैर्य से काम लें। व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। पुराने मित्रों से मुलाकात हो सकती है। किसी मनोरंजक स्थान पर घूमने फिरने जा सकते हैं l पारिवारिक जिम्मेदारियां पूर्ण होंगे संतान से प्रसन्नता प्राप्त होगी। पति पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा। लव इफ के लिए दिन अच्छा है रिश्तों में प्यार बढ़ेगा ।