Honda shine 100 : होंडा ने देश में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक, हीरो स्प्लेंडर को देगी चुनौती, कंपनी ने आज से ही शुरू की बुकिंग - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Honda shine 100 : होंडा ने देश में लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती बाइक, हीरो स्प्लेंडर को देगी चुनौती, कंपनी ने आज से ही शुरू की बुकिंग


(Japan company Honda Launch Most affordable Cheapest shine 100 Comparison Hero splendor plus challenge) जापान की कंपनी होंडा ने आज भारत में हीरो की बाइक स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए अपनी नई होंडा शाइन बाइक को भारत के बाजार में लॉन्च किया है। ‌होंडा शाइन 100 के नाम से फेमस इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। होंडा की सबसे सस्ती बाइक है। ‌ बता दें कि हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत करीब 72 हजार रुपये है, जबकि शाइन 100 कीमत 64,900 रुपये से शुरू हो रही है। इंजन की बात करें तो इस होंडा की इस नई बाइक में 100CC एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। नई होंडा साइन को 168mm के ग्राउंड क्लीयरेंस और 1340mm के लंबे व्हीलबेस के साथ उतारा है. जानकारों के मुताबिक होंडा की 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्च की गई ये लेटेस्ट बाइक मार्केट में Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है। कंपनी की ओर से लॉन्च की गई शाइन बाइक के नए वेरिएंट में कई तरह के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जोड़ा गया है। कंपनी ने इस बार नई शाइन में पीजीएम-एफआई (PGM-FI) भी शामिल है। बता दें कि होंडा की ये सबसे सस्ती बाइक में से एक है और आज से इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ये बाइक देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हीरो स्प्लेंडर, HF डिल्क्स और बजाज प्लेटिना को कॉम्पिटिशन देगी। बाइक कंपनी की पॉपुलर होंडा शाइन 125cc का छोटा वर्जन है। इसकी शुरुआती कीमत 64,900 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) रखी है। ऑल न्यू होंडा शाइन की बुकिंग आज से शुरू हो गई है। बाइक की डिलीवरी मई-2023 में शुरू होगी।

Hinda shine 100 available in 5 colours

ये पांच कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। शाइन 100 में बिल्कुल नया एयर-कूल्ड, 99.7cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। इंजन को 4-स्पीड कॉन्सटेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि नया फ्यूल-इंजेक्टेड 100cc इंजन बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। रिपेयरिंग के काम को आसान बनाने के लिए इसमें इंजन के बाहर एक फ्यूल पंप दिया है। इसमें एक सोलनॉइड स्टार्टर भी दिया है जो किसी भी तापमान में बाइक स्टार्ट करने में मदद करता है।ऑल न्यू शाइन E20 फ्यूल पर भी चल सकेगी। वहीं इसमें हैलोजन हेडलाइट, साइड-स्टैंड इनहिबिटर, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह 5 कलर ऑप्शन- ब्लैक बेस के साथ रेड, ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ग्रे स्ट्राइप्स में उपलब्ध है। इसका 1245 मिमी का व्हीलबेस है। सीट की ऊंचाई 786 मिमी और 168 मिमी ग्राउंड क्लियरेंस है।होंडा शाइन 100 की टक्कर हीरो मोटोकॉर्प की बाइक्स से होगी। इस सेगमेंट में हीरो के चार प्रोडक्ट हैं। एचएफ 100, एचएफ डीलक्स, स्प्लेंडर+ और स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी। इनकी कीमत 54,962 रुपए और 75,840 रुपए के बीच है। बजाज की इस सेगमेंट में केवल प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 67,475 रुपए है। 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ, होंडा शाइन 100 भारत में 100cc स्पेस में पैक के ठीक बीच में बैठती है।

Related posts

पीएम मोदी ने एक्शन एआई सबमिट के मौके पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से की मुलाकात

admin

गेट परीक्षा अपने तय समय पर होगी, सुप्रीम कोर्ट ने कहा, आगे नहीं बढ़ाई जाएगी

admin

Nepal Plane Crash Last VIDEO : नेपाल विमान हादसे में मारे गए 5 भारतीयों में से चार यूपी के हैं, मृत्यु से चंद सेकंड पहले चारों दोस्त “फेसबुक लाइव” पर सफर का इंजॉय कर रहे थे उसी दौरान प्लेन क्रैश होकर बना आग का गोला, देखें दर्दनाक वीडियो

admin

Leave a Comment