गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा से जामनगर एयरपोर्ट पर मुलाकात की - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 21, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी और भाजपा प्रत्याशी रिवाबा जडेजा से जामनगर एयरपोर्ट पर मुलाकात की

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार अपने पूरे चरम पर आ चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमत्री अमित शाह, पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज नेता ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक रैली को संबोधित किया।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने जामनगर एयरपोर्ट पर भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा से मुलाकात की। बता दें कि रिवाबा जामनगर उत्तर सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज गुजरात के राजकोट में पहली बार चुनावी रैली करने पहुंचे । बता दें कि अगले महीने 1 और 5 दिसंबर को गुजरात में दो चरणों में मतदान होगा, जिसके नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

Related posts

विमानन कंपनी “गो फर्स्ट हुई दिवालिया”, सभी उड़ानें रद की गई, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा- घटनाक्रम पर नजरें बनाए हुए हैं

admin

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने भाजपा ज्वाइन की, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिलाई सदस्यता

admin

60 दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा इस साल का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड, जन्मदिन से 6 दिन पहले मिला बड़ा सम्मान

Leave a Comment