WATCH : संसद में हंगामा-शोर-शराबे के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हरसिमरत कौर की शिकायत पर गृह मंत्री अमित शाह ने लगाए खूब ठहाके, पूरा सदन हंसी से गूंज उठा, देखें वीडियो - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
May 3, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

WATCH : संसद में हंगामा-शोर-शराबे के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद हरसिमरत कौर की शिकायत पर गृह मंत्री अमित शाह ने लगाए खूब ठहाके, पूरा सदन हंसी से गूंज उठा, देखें वीडियो

संसद के शीतकालीन सत्र में पिछले कई दिनों से चीन के तवांग फिर उसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राजस्थान के अलवर में कुत्ते को लेकर दिए गए बयान के बाद भाजपा और विपक्षी दलों के बीच जमकर हंगामा जारी है। ‌मंगलवार, 20 दिसंबर को राज्यसभा में खरगे के बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत तमाम नेताओं ने उनसे माफी मांगने की मांग की। इसे लेकर संसद में खूब शोर शराबा हंगामा भी हुआ। लेकिन दोपहर बाद सदन में माहौल दूसरा नजर आया। कार्यवाही के दौरान पंजाब की शिरोमणी अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर नशे के मुद्दे पर जमकर हमला बोला। गृह मंत्री अमित शाह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सदन के दूसरे साथी भी ठहाके लगाते दिख गए। बता दें कि आमतौर पर गृहमंत्री अमित शाह को कम ही हंसते हुए देखा जाता है।

Former central minister MP Harshimrat Kaur Badal Punjab CM bhagwat Mann drunken complaint Home Minister Amit Shah Laughing

लेकिन आज वो सदन में खूब जमकर हंसते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य (पंजाब) के सीएम कुछ महीने पहले सदन में बैठते थे। वही अब राज्य चला रहे हैं। वे पता नहीं क्या खा पीकर आते थे कि उनके पास बैठने वाले सदस्यों ने सीट बदलने की शिकायत की थी। असल में हरसिमरत कौर ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए कहा कि पंजाब के जो मुख्यमंत्री हैं, कुछ महीने पहले तक वे बतौर सांसद यहां बैठा करते थे। वे एक कोने में बैठते थे, 11 बजे आते थे, पता नहीं क्या पीकर, क्या खाकर आते थे। जो साथी उनके पास बैठते थे, उन्होंने तो अपनी सीट तक बदलने की मांग कर दी थी। लगातार शिकायतें आती रहती थीं। अब जब एक सीएम का ऐसा आचरण हैं, तो सोचिए राज्य का क्या हाल होगा। हमारी सड़कों पर लिखा होता है कि डोंन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव, लेकिन यहां तो ड्रिंक भी हो रही है और राज्य को ड्राइव भी किया जा रहा है। अब जब हरसिमरत की तरफ से ये बयान दिया जा रहा था, गृह मंत्री अमित शाह लगातार हंसते रहे। हल्के विरोध के बीच सभी ने अकाली सांसद की बातों पर ठहाके लगाए। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है।‌‌ पहले संसद का शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक प्रस्तावित था।

Related posts

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक 78 साल की आयु में निधन, 60 साल तक पत्रकारिता से जुड़े रहे

admin

लोकसभा के बाद आज केंद्र सरकार दिल्ली सर्विस बिल राज्यसभा में करेगी पेश, आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष कर रहा विरोध

admin

4 अक्टूबर, शुक्रवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment