गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय को शनिवार, 6 सितंबर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए फोन किया। बातचीत के दौरान अमित शाह ने राजीव राय से उनकी उम्र पूछी, जिस पर सपा सांसद ने हंसी-खुशी जवाब देते हुए कहा—
“कागजों में मेरी उम्र 56 साल है, लेकिन दिल से अभी 53 का ही हूं।” दोनों नेताओं के बीच हुई इस हल्की-फुल्की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।
राजीव राय समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उत्तर प्रदेश के मऊ जिले स्थित घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वे 2024 के लोकसभा चुनाव में घोसी से निर्वाचित होकर संसद पहुंचे। व्यवसाय से जुड़े होने के साथ ही वे लंबे समय से सपा के संगठन और रणनीति में सक्रिय रहे हैं। यूपी की राजनीति में उनकी पहचान एक सक्रिय और प्रभावशाली नेता की है।
गृहमंत्री और विपक्षी दल के सांसद के बीच इस तरह का संवाद राजनीति की कड़वाहट भरे माहौल में एक सहज और सकारात्मक संदेश देता है। घोसी क्षेत्र के लोगों ने भी इस बातचीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका सांसद न केवल अपने क्षेत्र में सक्रिय हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं।
राजीव राय के दुबई और बेंगलुरू में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज
सपा नेता राजीव राय, मऊ जिला के घोसी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। राय ने 2024 के लोकसभा चुनाव में घोसी सीट पर ओमप्रकाश राजभर के बेटे डॉ. अरविंद को हराकर जीत हासिल की थी। वह सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। राजीव मूलरूप से बलिया के सुरही गांव के रहने वाले हैं।
भूमिहार जाति से ताल्लुक रखने वाले राजीव राय, पूर्वांचल के मऊ, बलिया और गाजीपुर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रमुख चेहरा हैं।
उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बलिया से की। फिर, वाराणसी के यूपी कॉलेज से स्नातक किया। इसके बाद बेंगलुरु से फिजियोथेरेपी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने बॉल्सब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि ली। राजीव राय के दुबई और बेंगलुरू में इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज हैं।