पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा के दौरान एलान किया कि उत्तर प्रदेश अयोध्या में स्थित निर्माणाधीन राम मंदिर अगले साल 1 जनवरी 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा। बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने हैं । इसे एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि 1990 के बाद से भगवा खेमे द्वारा उठाया गया राम मंदिर, जब भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रथ यात्रा शुरू की थी, फिर से भाजपा के अभियान के आधारशिलाओं में से एक हो सकता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा के सबरूम से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि “राहुल बाबा, सबरूम से सुनिए कि 1 जनवरी, 2024 को एक विशाल राम मंदिर बनकर तैयार होगा।” राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय और राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत जोड़ो यात्रा के लिए गांधी की सराहना करते हुए अलग-अलग बयान दिए थे।