Amit Shah Rally Bihar गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के मुंगेर में करेंगे रैली - Daily Lok Manch home minister Amit Shah mungar Bihar Visit Rahul Gandhi Manipur
October 18, 2024
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Amit Shah Rally Bihar गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार के मुंगेर में करेंगे रैली

पिछले दिनों पटना में 15 विपक्षी दलों की हुई बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार पहुंच रहे हैं। अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार में सियासी हलचल शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर का दो दिवसीय दौरा करेंगे। राहुल गांधी राजधानी दिल्ली से इंफाल के लिए विमान से रवाना हो गए हैं। ‌पिछले दिनों बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों की हुई मीटिंग के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह बिहार का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमित शाह आज बिहार के मुंगेर में एक बड़ी जनसभा करने जा रहे हैं। बिहार का मुंगेर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह का संसदीय क्षेत्र है। माना जा रहा है कि बीजेपी यहां अपना कैंडिडेट उतार सकती है। ललन सिंह ने दो बार यह सीट जीती है और बीजेपी दोनों बार उनकी पार्टी की सहयोगी रही है। एकमात्र अपवाद 2014 था, जब बाहुबली से राजनेता बने सूरज भान सिंह की पत्नी वीणा देवी ने एनडीए के एक अन्य सहयोगी दिवंगत राम विलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर लड़कर यह सीट हासिल की थी। बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि गृह मंत्री दोपहर पटना पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से लखीसराय के लिए रवाना होंगे जहां एक रैली को संबोधित करने से पहले वह भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित प्रसिद्ध मंदिर अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं दूसरी ओर मणिपुर में करीब दो महीने से जारी हिंसा के बाद आज कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई से जारी में अब तक 131 लोगों की मौत हो चुकी है।

Related posts

नूपुर शर्मा को धमकी देने के बाद गिरफ्तार किए गए खादिम सलमान चिश्ती को राजस्थान पुलिस बता रही बचने का तरीका, देखें वीडियो

admin

नए साल के पहले दिन ही खेल मंत्री संदीप सिंह को देना पड़ा इस्तीफा, नहीं किया “राजधर्म” का पालन, एक गलती की वजह से आरोपी हो गए, अब यह बदनामी का दाग जीवन भर नहीं धुलेगा

admin

देवेंद्र फडणवीस के 3 घंटे में दो फैसले, शाम 4:30 बजे कहा, शिंदे सरकार में शामिल नहीं होंगे, फिर 7:30 पर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली

admin

Leave a Comment