(Robbie Coltrane passes away fans sad) : हॉलीवुड के ग्रेट एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन नहीं रहे, फिल्म हैरी पॉटर में निभाए किरदार से दुनिया में हुए लोकप्रिय - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
January 21, 2026
Daily Lok Manch
Recent अंतरराष्ट्रीय मनोरंजन

(Robbie Coltrane passes away fans sad) : हॉलीवुड के ग्रेट एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन नहीं रहे, फिल्म हैरी पॉटर में निभाए किरदार से दुनिया में हुए लोकप्रिय

(Hollywood famous actor Robbie Coltrane passes away) : हॉलीवुड की हैरी पॉटर (Harry Potter) सीरीज की बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी बीच सीरीज के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। फिल्म में हैगरिड (Hagid) का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन (Robbie Coltrane) का निधन हो गया है। एक्टर ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में शुक्रवार को उनका निधन हुआ। वे बीते कुछ दिनों से काफी बीमार थे। एक निजी अस्पताल इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रॉबी कोल्ट्रेन साल 1990 के दशक की क्रैकर नाम की सीरीज से लाइमलाइट में आए थे। इस सीरीज में उन्होंने एक जासूस का रोल निभाया था। इसके लिए उन्हें ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवार्ड्स (BAFTA) में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। ‘हैरी पॉटर‘ के अलावा वह आईटीवी के जासूसी ड्रामा ‘क्रैकर‘ और जेम्स बॉन्ड की फिल्मों ‘गोल्डनआई‘ और ‘द वर्ल्ड इज नॉट इनफ‘ जैसी अच्छी फिल्मों में भी किरदार कर चुके हैं । हैरी पॉटर की तो इस सीरीज में रॉबी ने हैग्रिड की भूमिका निभाई थी। इस रोल के बाद दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ था। ऐसे में उनके निधन से पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस काफी दुखी हैं।

Related posts

13 सितंबर, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

UP 14 IAS officer transfer यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : सीएम योगी ने 14 आईएएस अधिकारियों के किए ट्रांसफर, कई जिलों के डीएम भी बदले गए, यहां मिली नई तैनाती, देखें पूरी लिस्ट

admin

23 दिसंबर , शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment