(Hollywood famous actor Robbie Coltrane passes away) : हॉलीवुड की हैरी पॉटर (Harry Potter) सीरीज की बेहद तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इसी बीच सीरीज के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। फिल्म में हैगरिड (Hagid) का किरदार निभाने वाले एक्टर रॉबी कोल्ट्रेन (Robbie Coltrane) का निधन हो गया है। एक्टर ने 72 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। कहा जा रहा है कि स्कॉटलैंड के एक अस्पताल में शुक्रवार को उनका निधन हुआ। वे बीते कुछ दिनों से काफी बीमार थे। एक निजी अस्पताल इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। रॉबी कोल्ट्रेन साल 1990 के दशक की क्रैकर नाम की सीरीज से लाइमलाइट में आए थे। इस सीरीज में उन्होंने एक जासूस का रोल निभाया था। इसके लिए उन्हें ब्रिटिश अकादमी टेलीविजन अवार्ड्स (BAFTA) में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। ‘हैरी पॉटर‘ के अलावा वह आईटीवी के जासूसी ड्रामा ‘क्रैकर‘ और जेम्स बॉन्ड की फिल्मों ‘गोल्डनआई‘ और ‘द वर्ल्ड इज नॉट इनफ‘ जैसी अच्छी फिल्मों में भी किरदार कर चुके हैं । हैरी पॉटर की तो इस सीरीज में रॉबी ने हैग्रिड की भूमिका निभाई थी। इस रोल के बाद दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग में इजाफा हुआ था। ऐसे में उनके निधन से पूरी दुनिया में मौजूद उनके फैंस काफी दुखी हैं।