60 के दशक में हिंदी सिनेमा की दिग्गज फिल्म अभिनेत्री रहीं वहीदा रहमान को आज भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहेब सम्मान देने का एलान किया गया। मंगलवार, 26 सितंबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा की। अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए फिल्मी जगत के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को यह एलान किया है। दादा साहब फाल्के सम्मान का एलान करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी और सम्मान महसूस हो रहा है कि मशहूर अभिनेत्री वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। आज हिंदी फ़िल्मों के सदाबहार एक्टर देवानंद का 100वां जन्म दिवस है। आज ही के दिन यानी 26 सितंबर 1923 को अविभाजित पंजाब के गुरदासपुर जिले (अब नारोवाल जिला, पाकिस्तान) के शकरगढ़ तहसील में जन्में देवानंद को साल 2002 में सिनेमा जगत का सबसे शीर्ष पुरस्कार दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया था। करीब 21 साल बाद देवानंद की फिल्म ‘गाइड’ में नजर आई मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान को इस साल दादा साहेब फाल्के सम्मान के लिए चुना गया है। फिल्म गाइड साल 1965 में रिलीज हुई थी। वहीदा जी ने हिंदी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। इनमें प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम, खामोशी जैसी फिल्में शामिल हैं। 5 दशक के करियर में उन्होंने अपने किरदारों को परफेक्शन के साथ निभाया, जिसकी वजह से उन्हें फिल्म रेश्मा और शेरा के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित वहीदा जी ने भारतीय नारी के समर्पण, कमिटमेंट और ताकत का ऐसा उदाहरण पेश किया है जो कड़ी मेहनत की बदौलत अपने प्रोफेशन में एक्सीलेंस को अचीव कर सकती हैं।
उन्होंने 5 दशक के करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। तमिल फिल्म Alibabavum 40 Thirudargalum से एक्ट्रेस ने बतौर डांसर अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। लेकिन उनकी तेलुगू मूवी Rojulu Marayi पहले रिलीज हुई। फिल्ममेकर गुरु दत्त संग वहीदा की जोड़ी सुपरहिट रही। दोनों ने रोमांटिक ड्रामा प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहेब बीवी और गुलाम में स्क्रीन शेयर किया था। पर्दे पर रोमांस करना हो या कॉमेडी, हर रोल को वहीदा ने इतनी शिद्दत से निभाया कि फैंस आज भी उनके आइकॉनिक रोल्स की मिसाल देते हैं। वहीदा रहमान ने पीटीआई से बात करते हुए दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, आज ये घोषणा होना मेरे लिए दोहरी खुशी है। क्योंकि आज देव आनंद का जन्मदिन है, तोहफा उनको मिलना था, मुझे मिल गया।
वहीदा रहमान ने अपनी एक्टिंग से लंबे समय तक सिनेमा पर राज किया है। उन्होंने पर्दे पर देव आनंद, राज कपूर, राजकुमार, मनोज कुमार और सुनील दत्त सहित हिंदी सिनेमा के कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। वहीदा रहमान का जन्म 3 फरवरी 1938 को चेन्नई में हुआ और उन्होंने 1955 में तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक 1956 में सीआईडी फिल्म से मिला। हालांकि, इस फिल्म में वहीदा रहमान ने नेगेटिव किरदार निभाया, लेकिन उनके रोल को बहुत पसंद किया गया। इस दौरान वहीदा और गुरु दत्त की जोड़ी भी फैंस को बहुत पसंद आती थी। उन्होंने उनके साथ प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चांद, साहिब बीवी और गुलाम जैसी फिल्मों में काम किया। वहीदा रहमान ने 1965 में फिल्म गाइड के लिए फिल्म फेयर अवार्ड हासिल किया। वहीदा रहमान की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 1974 में एक्टर शशि रेखी के साथ शादी कर ली। इस शादी से उनके दो बच्चे हुए। दोनों ही बच्चे राइटर हैं। 2000 में उनके पति की मौत हो गई इसके बाद वहीदा रहमान ने एक बार फिर काम करना शुरू किया और दिल्ली 6, रंग दे बसंती और वॉटर जैसी फिल्मों में काम किया। आखिरी बार वहीदा रहमान ने साल 2021 में आई मराठी फिल्म स्केटर गर्ल में काम किया था।
Crow Attack VIDEO : आम आदमी पार्टी के सांसद के सिर पर कौआ “चोंच” मार गया, एक्टिव कैमरामैन ने पलक झपकते ही यह तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली, भाजपा ने कहा- “झूठ बोले कौआ काटे”, अभी तक सिर्फ सुना था आज देख भी लिया, वीडियो