हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सरकार ने मंगलवार को 10 बीडीओ के तबादले किए हैं। इसकी अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत वर्तमान में नियुक्ति का इंतजार कर रहे सुरेंद्र कुमार को बालीचौकी मंडी, ओम पाल को गगरेट से धर्मशाला, सुशील कुमार को मुख्यालय शिमला से अम्ब, हरिचंद अत्री को अम्ब से बमसन, राजेश्वर भाटिया को सुजानपुर टीहरा, प्रियंका को सदर मंडी से प्रोजैक्ट डायरैक्टर-कम-डीएमएम एनआरएलएम कुल्लू, चेत राम को कुल्लू से मंडी सदर, ओम प्रकाश को भवारना से सलूणी, जगदीप सिंह को कल्पा से नारकंडा तथा कुलवंत सिंह को सदर बिलासपुर से चौंतड़ा का बीडीओ लगाया गया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने ब्राह्मणों के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, भाजपा ने किया विरोध, बाद में माफी मांगी