यहां देखें वीडियो 👇
होली से पहले हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा एलान किया है ।हिमाचल प्रदेश में 20 साल बाद पुरानी पेंशन बहाल हो गई है। शुक्रवार, 3 मार्च को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए। कैबिनेट की बैठक के बाद राजस्व मंत्री जगत नेगी ने बताया कि 15 मई 2003 से जो कर्मचारी नियुक्त हुए हैं उन्हें पुरानी पेंशन दी जाएगी। 1 अप्रैल 2023 से न्यू पेंशन स्कीम में अंशदान बंद हो जाएगा। बता दें कि सुखविंदर सरकार पर पुरानी पेंशन देने के लिए करीब ₹1000 करोड़ का अतिरिक्त वार्षिक खर्च आएगा। कैबिनेट बैठक के दौरान केंद्र सरकार से नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत जमा प्रदेश का 8000 करोड़ रुपये लौटाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इसके अलावा हिमाचल के सुखविंदर सरकार राज्य में आशा वर्करों के पद भी भरेगी।