Himachal Pradesh State Panchayat election : हिमाचल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए शुरू कर दी तैयारियां, प्रदेश इलेक्शन कमीशन ने मतदाता सूची तैयार करने का जारी किया शेड्यूल - Daily Lok Manch
December 14, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

Himachal Pradesh State Panchayat election : हिमाचल राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए शुरू कर दी तैयारियां, प्रदेश इलेक्शन कमीशन ने मतदाता सूची तैयार करने का जारी किया शेड्यूल

 



हिमाचल प्रदेश में साल के आखिरी महीने नवंबर-दिसंबर में होने वाले पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश इलेक्शन कमीशन की ओर से आज, शुक्रवार को मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने इसके आदेश भी जारी किए हैं। इसके साथ हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग ने पंचायत और निकाय चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव की वोटर सूची का डाटाबेस लिया है। इसके आधार पर पंचायत और निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

 




चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी को 14 अगस्त तक जिला स्तर पर पोलिंग स्टेशन की मेपिंग पूरी करनी होगी। 22 अगस्त तक ब्लाक लेवल पर मैपिंग करने को कहा गया है। 19 सितंबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रिंट कर लिया जाएगा, जिसे 20 से 26 सितंबर तक ग्राम सभा या निकाय बैठकों में सार्वजनिक रूप से रखा जाएगा। इस दौरान आमजन सुझाव और आपत्तियां दर्ज कर सकेंगे।


27 सितंबर तक पोलिंग स्टेशन की फाइनल मैपिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद चुनाव आयोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का अलग से कार्यक्रम जारी करेगा। यहां हम आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल नवंबर दिसंबर में 3600 से ज्यादा पंचायत और 73 नगर निकायों में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है।

Related posts

खरीदना हुआ आसान : भारतीय बाजार में “सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च”, 50 हजार रुपए से कम है कीमत

Priyanka Chopra gives a glimpse of her mommy time with daughter Malti, see pics

admin

विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से ठीक 3 घंटे बाद भाजपा ने मध्य प्रदेश में जारी की चौथी लिस्ट, 57 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, सीएम शिवराज सिंह चौहान इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें किसको कहां से मिला टिकट

admin

Leave a Comment