हिमाचल सरकार ने आज 5 IAS, IPS और IFS ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। सरकार ने IPS और IFS ऑफिसर को भी प्रशासनिक सचिव लगाया है। इसे लेकर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रिटायर होने से पहले आदेश जारी किए। यह उनके सेवाकाल के अंतिम आदेश है।
सरकार ने साल 2008 बैच की IAS एवं सेक्रेटरी डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस राखिल काहलो को सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग लगाया है। इसी बैच के IAS एवं सेक्रेटरी सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट आशीष सिंघमार को सेक्रेटरी डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस लगाया है।
साल 2017 बैच के IAS एवं कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम जफर इकबाल को कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव (केसीसी) बैंक धर्मशाला को एमडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। इनके कार्यभार संभालने के बाद IAS संदीप कुमार भारमुक्त हो जाएंगे।
सीएम सुक्खू ने 1996 बैच के IPS ऑफिसर अभिषेक त्रिवेदी को सेक्रेटरी सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट लगाया है। इसी तरह साल 1994 बैच के IFS ऑफिसर सुशील कुमार सिंघला को एनवायरमेंट साइंस, टेक्नोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंजेज लगाया है। प्रदेश में पूर्व में भी IPS और IFS प्रशासनिक सचिव लगते रहे हैं।