Himachal Pradesh IAS IPS Transfer : हिमाचल प्रदेश में 5 आईएएस, आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Himachal Pradesh IAS IPS Transfer : हिमाचल प्रदेश में 5 आईएएस, आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

हिमाचल सरकार ने आज 5 IAS, IPS और IFS ऑफिसर के तबादला आदेश जारी किए हैं। सरकार ने IPS और IFS ऑफिसर को भी प्रशासनिक सचिव लगाया है। इसे लेकर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने रिटायर होने से पहले आदेश जारी किए। यह उनके सेवाकाल के अंतिम आदेश है।

सरकार ने साल 2008 बैच की IAS ए‌‌वं सेक्रेटरी डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस राखिल काहलो को सेक्रेटरी जल शक्ति विभाग लगाया है। इसी बैच के IAS एवं सेक्रेटरी सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट आशीष सिंघमार को सेक्रेटरी डिजीटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस लगाया है।

साल 2017 बैच के IAS एवं कमिश्नर धर्मशाला नगर निगम जफर इकबाल को कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव (केसीसी) बैंक धर्मशाला को एमडी का एडिशनल चार्ज दिया गया है। इनके कार्यभार संभालने के बाद IAS संदीप कुमार भारमुक्त हो जाएंगे।

सीएम सुक्खू ने 1996 बैच के IPS ऑफिसर अभिषेक त्रिवेदी को सेक्रेटरी सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट डिपार्टमेंट लगाया है। इसी तरह साल 1994 बैच के IFS ऑफिसर सुशील कुमार सिंघला को एनवायरमेंट साइंस, टेक्नोलॉजी एंड क्लाइमेट चेंजेज लगाया है। प्रदेश में पूर्व में भी IPS और IFS प्रशासनिक सचिव लगते रहे हैं।

Related posts

चैत्र नवरात्रि और नव संवत्सर को कई प्रदेशों में अलग नामों से भी मनाया जाता है, जानें विक्रम संवत के बारे में

admin

कारगिल के 24 साल: आज पूरा देश विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को दे रहा श्रद्धांजलि

admin

VIDEO Team India celebrate Holi 2023 : बस में सफर के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की होली की जमकर मस्ती, पूर्व कप्तान विराट कोहली बनियान पहनकर ही डांस करने लगे, एक दूसरे पर खूब उड़ाए गुलाल, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment