यहां देखें वीडियो 👇
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार शाम नोएडा के एक अस्पताल में उपचाराधीन हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल का कुशलक्षेम जाना। राज्यपाल स्वास्थ्य संबंधी समस्या के उपरांत नोएडा के कैलाश अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल की धर्मपत्नी और उनकी बेटी से भी बातचीत की। उन्होंने राज्यपाल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। बता दें कि हिमाचल के नए बने गवर्नर शिव प्रताप शुक्ल दिल्ली के दौरे पर थे। उन्होंने वहां पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित अन्य गणमान्य लोगों से मुलाकात की। उनका मंगलवार को शिमला वापिसी का कार्यक्रम तय था, लेकिन उन्हें सीने में दर्द की शिकायत पर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां हार्ट में ब्लॉकेज के कारण स्टेंट डालने का फैसला लिया गया। उसके बाद राज्यपाल ने ट्वीट कर अपने स्वास्थ्य का खुद अपडेट दिया। राज्यपाल ने कहा कि स्टेंट की कीमत कम होने से उनके उपचार में कुल एक लाख रुपए लागत आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से आम नागरिकों को भी काफी राहत मिल रही है।