हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा होने से टल गया। शुक्रवार को मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर पहाड़ भरभराकर गिर पड़ा । गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर आने की वजह से यह मार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा का का दौर जारी है।
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे। रोज बंद होता यह हाईवे और @NHAI_Official के अफसर की दादागिरी। मंडी के झीड़ी के पास की यह घटना है। जब सवाल पूछने पर अफसर बोला थप्पड़ मारूंगा घुमा के। शुक्रवार को लैंडस्लाइड के बाद भी गुजर रही थी गाड़ियां। इससे पहले गुरुवार देर शाम हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में स्विफ्ट कार पर पहाड़ी से चट्टान गिर गई। जिसके बाद कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 6 की मौत हो गई। मरने वालों में एक फौजी भी शामिल हैं, जो 15 दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे।