उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-वस्त हो गया है। राजधानी देहरादून में 2 दिनों से बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया है। वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर भूस्खलन होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर चमोली जिले में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे का 50 मीटर का हिस्सा बह गया। शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद लांबगढ़ नाले में जलस्तर बढ़ गया था, जिसके चलते हाईवे का हिस्सा बह गया।