उत्तराखंड में एक बार फिर राजधानी देहरादून से लेकर पहाड़ों तक बारिश ने कई जगह नुकसान पहुंचाया।
चमोली जिले के बदरीनाथ में अस्थायी पुल ध्वस्त हो गया है। वहीं हादसे में दो मजदूर अलकनंदा नदी में बह गए। जिसमें से एक मजदूर लहरों से किनारे लगकर बच गया, जबकि दूसरा नदी के तेज धारा में बह गया।
पुलिस अधीक्षक चमोली परमेंद्र डोभाल ने बताया कि मास्टर प्लान के तहत ब्रह्म कपाल के समीप पुल का निर्माण चल रहा है। इस दौरान हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मौके पर है और लापता मजदूर की खोजबीन जारी है। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। एक तरफ जहां पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है, तो वहीं मैदान इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नैनीताल जिले के रामनगर में बरसाती नाले में टाटा सूमो बह गई। हादसे के व्यक्त टाटा सूमो में चार व्यक्ति सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई।