Haryana assembly election हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची, मौजूदा दो मंत्रियों को नहीं दिया टिकट, 21 नामों का किया एलान, देखें किसको कहां से बनाया प्रत्याशी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 13, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Haryana assembly election हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की अपने उम्मीदवारों की सूची, मौजूदा दो मंत्रियों को नहीं दिया टिकट, 21 नामों का किया एलान, देखें किसको कहां से बनाया प्रत्याशी




भाजपा ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 21 नामों को मंजूरी दी गई है। जुलाना से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट का मुकाबला भाजपा के कैप्टन योगेश बैरागी से होगा। बीती चार सितंबर को भाजपा ने पहली सूची जारी की थी। इस सूची में 67 नाम शामिल थे। भाजपा बीजेपी ने दूसरी सूची में दो मंत्रियों का टिकट काट दिया है, जिसमें बड़खल से मौजूदा विधायक और शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और बवाल से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल का नाम शामिल है। भाजपा ने बड़खल में सीमा त्रिखा की जगह धनेश अदलखा पर दांव लगाया है तो बावाल में बनवारी लाल की जगह डॉ. कृष्ण कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है। बीजेपी ने जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी को चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से महिला पहलवान विनेश फोगाट को टिकट दिया है।

गन्नौर से मौजूदा बीजेपी विधायक निर्मल रानी को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, उनकी जगह देवेंद्र कौशिक को टिकट दिया गया है। राई सीट से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को टिकट नहीं दिया गया, बल्कि कृष्णा गहलावत को मैदान में उतारा गया है। पटौदी से मौजूदा भाजपा विधायक सत्य प्रकाश को नजरअंदाज करते हुए बिमला चौधरी को टिकट मिला है। इसके अलावा बढ़खल से मौजूदा भाजपा विधायक सीमा त्रिखा का टिकट कट गया है और उनकी जगह धनेश अधलखा बढ़खल को उतारा गया है। साथ ही हथीन विधानसभा से प्रवीण डागर की जगह मनोज रावत को टिकट दिया है। वहीं, होडल से जगदीश नायर की जगह हरिंदर सिंह रामरतन पर दांव लगाया है।

Related posts

भारत की पाक पर एयर स्ट्राइक के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी

admin

PM @narendramodi landed in Delhi after a series of bilateral and multilateral engagements at Samarkand

admin

Delhi CM pushkar Singh Dhami Meet Union minister Nirmala Sitaraman : सीएम धामी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की

admin

Leave a Comment