Haryana assembly election हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक साथ 67 प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, 8 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें किसको कहां से मिला टिकट - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Haryana assembly election हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक साथ 67 प्रत्याशियों के नामों का किया एलान, 8 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, मुख्यमंत्री इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, देखें किसको कहां से मिला टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार शाम को जारी कर दी है। हरियाणा में 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। भाजपा ने 90 सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें 17 विधायकों और 8 मंत्रियों को दोबारा टिकट दी गई है। पहली लिस्ट में 8 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि अनिल विज को अंबाला सीट से कैंडिडेट बनाया गया है।

अरविंद शर्मा को गुहाना सीट से टिकट मिला है। इस लिस्ट की खास बात ये है कि इसमें जेजेपी के तीन पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया है। देवेंद्र बबली को टोहाना,रामकुमार गौतम को सफीदों और उकलाना से अनूप धानक को टिकट मिला है।पहली सूची के अनुसार, बीजेपी ने मौजूदा 9 विधायकों का टिकट काट दिया है। पलवल से दीपक मंगला, फरीदाबाद से नरेंद्र गुप्ता, गुरुग्राम से सुधीर सिंगला, बवानी खेड़ा से विशंभर वाल्मीकि, रनिया से कैबिनेट मंत्री रणजीत चौटाला ,अटेली से सीताराम यादव, पेहवा से पूर्व मंत्री संदीप सिंह , सोहना से राज्य मंत्री संजय सिंह तो वहीं रतिया से लक्ष्मण नापा की टिकट काट दिया गया है।

लोकसभा चुनाव में रोहतक सीट से चुनाव लड़ चुके अरविंद शर्मा को गोहाना से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करनाल से नहीं बल्कि लाडवा से चुनाव लड़ेंगे जो कुरुक्षेत्र लोकसभा में आती है. वहीं, भाजपा ने करनाल से जगमोहन आनंद को प्रत्याशी बनाया है। उधर, बवानीखेड़ा से मौजूदा विधायक और राज्य मंत्री रहे बिशम्बर वाल्मीकि का टिकट कट गया है । तोशाम से श्रुति चौधरी को टिकट मिला है।

अटेली से आरती राव को टिकट मिला है जो राव इंद्रजीत की बेटी हैं।हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुआ था। चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन ने राज्य सरकार बनाई. भाजपा के पास 40, कांग्रेस के पास 31 और निर्दलीय/अन्य के पास 19 सीटें हैं। पहले चुनाव 1 अक्टूबर को होना था और 4 अक्टूबर को नतीजे आने थे. लेकिन त्योहारों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने तारीख बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है।

Related posts

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी आज वाराणसी में नए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

admin

Loksabha Election BJP Second list : बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की जारी की दूसरी सूची, 72 नामों में कई चौंकाने वाले, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

admin

रचा इतिहास : उत्तराखंड बना देश का पहला राज्य, यूनिफॉर्म सिविल कोड विधानसभा से पारित, सीएम धामी ने ऐतिहासिक दिन बताया

admin

Leave a Comment