ज्ञानवापी केस : कोर्ट ने अगली सुनवाई की दी नई तारीख, जिला जज ने सुनाया दोनों पक्षों के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 16, 2025
Daily Lok Manch
धर्म/अध्यात्म राष्ट्रीय

ज्ञानवापी केस : कोर्ट ने अगली सुनवाई की दी नई तारीख, जिला जज ने सुनाया दोनों पक्षों के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी केस में आज भी वाराणसी कोर्ट ने फैसला अगली सुनवाई के लिए टाल दिया है।इस फैसले के लिए सभी की निगाहें लगी हुई थी लेकिन अब कुछ दिन और इंतजार करना होगा। वाराणसी जिला जज अजय कृष्ण विश्वेशा ने फैसला सुनाते हुए कहा कि वे इस मामले पर 26 मई को सुनवाई करेंगे। मुस्लिम पक्ष का कहना था कि 7-11 पर मामला सुना जाए। कोर्ट ने कहा कि 7-11 को पहले सुनाया जाएगा। इसके साथ ही जिला कोर्ट ने 7 दिन के भीतर सेशन कोर्ट के फैसले पर हुए सर्वे की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों से आपत्तियां दाखिल करने को कहा है। ‘कोर्ट ने दोनों पक्षों से ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पर एक हफ्ते में आपत्तियां दाखिल करने को कहा है’। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ीं सभी याचिकाओं को सेशन कोर्ट से जिला अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। बता दें कि सोमवार को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेशा ने दोनों पक्षों को 45 मिनट तक सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Related posts

Uttarakhand Avalanche सड़क पर दहशत : केदारनाथ मार्ग पर बर्फीला पहाड़ टूटकर गिरा तो बद्रीनाथ मार्ग पर चट्टान भरभरा कर गिर गई, दहशत के मारे लोग चिल्लाने लगे, देखें वीडियो

admin

26 दिसंबर रविवार का पंचांग और राशिफल

admin

11 जून, शनिवार का पंचांग और राशिफल

admin

Leave a Comment