दुखद: तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे, बेंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 19, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

दुखद: तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह नहीं रहे, बेंगलुरु के अस्पताल में ली अंतिम सांस



आज देश के लिए एक दुखद भरी खबर रही। तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया है। वरुण सिंह पिछले एक सप्ताह से जिंदगी और मौत से लड़ रहे थे। वह हेलिकॉप्टर क्रैश में अकेले जीवित बचे थे। बुरी तरह झुलसने के बाद उनका इलाज बेंगलुरु के आर्मी अस्पताल में चल रहा था। इंडियन एयर फोर्स ने उनके निधन की सूचना ट्वीट कर दी है। गौरतलब है कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी और सहित 13 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन अकेले जीवित व्यक्ति बचे थे। कैप्टन वरुण काफी हद तक जलने के बावजूद जिंदगी के लिए लड़ते रहे। उनका उस दिन से इलाज चल रहा था, लेकिन आज उनका निधन हो गया। कैप्टन वरुण सिंह के निधन की खबर आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके दुख पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने देश की सेवा पूरे गर्व, साहस और प्रोफेशनलिज्म के साथ की। उनके गुजरने पर मुझे गहरा क्षोभ है। देश के लिए उनकी अदम्य सेवा को कभी भुलाया नहीं जाएगा। उनके परिवार और मित्रगणों को सांत्वनाएं। ओम् शांति।

Related posts

योगी मंत्रिमंडल से पहले भाजपा और ओमप्रकाश राजभर की फिर शुरू हुई दोस्ती, सपा गठबंधन को लग सकता है झटका

admin

पीएम मोदी, राजनाथ और अमित शाह लालकृष्ण आडवाणी के घर जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे

admin

Himachal Pradesh IAS IPS Transfer : हिमाचल प्रदेश में 5 आईएएस, आईपीएस अफसरों का तबादला, देखें किसे कहां मिली तैनाती

admin

Leave a Comment