(Ahmedabad Narendra Modi Stadium Gujarat Taka CSK first match) मौजूदा समय का सबसे फास्ट क्रिकेट यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 16वें सीजन का आज शाम करीब 6 बजे अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आगाज हुआ। देश के लाखों क्रिकेट प्रशंसक आईपीएल को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। मैच शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम को खूब रोशनी से सजाया गया। टूर्नामेंट से पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी ने स्टेडियम में मौजूद सवा लाख दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मंच पर आए। दोनों कप्तानों ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह के साथ आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के सामने पोज किया। आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच है।
मंदिरा बेदी ने करीब 55 मिनट चली ओपनिंग सेरेमनी को होस्ट किया। बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने केसरिया, लहरा दो, अपना बना ले, झूमे जो पठान, राबता, शिवाय, जीतेगा-जीतेगा, चढ़ेया डांस का भूत, राबता और शुभानल्लाह जैसे गानों पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने करीब आधे घंटे तक अपने गानों से दर्शकों को बांधे रखा। साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली, नाटू-नाटू और ढोलिडा जैसे गानों पर डांस परफॉर्मेंस दी।

उनसे पहले एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने 5 मिनट तक तूने मारी एंट्रियां और चौगाड़ा तारा जैसे गानों पर डांस किया। सेरेमनी के बाद आईपीएल का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पिछले बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया है। बता दें कि गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन टीम है। पांड्या की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा किया था। पांड्या की इस बार भी निगाहें ट्रॉफी पर होंगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी इस बार टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे। 28 मई को फाइनल मैच खेला जाएगा। उद्घाटन और फाइनल दोनों मैचों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, सुभ्रांशु सेनापति, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, महेश ठीकशाना, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, बेन स्टोक्स, सिसंडा मगाला, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा ।
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, जयंत यादव, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, यश दयाल, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, उर्विल पटेल ।