तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर सरकार चुप, सीडीएस बिपिन रावत को लेकर देशभर में बेचैनी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 4, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर सरकार चुप, सीडीएस बिपिन रावत को लेकर देशभर में बेचैनी

तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद बाद पूरा देश जानना चाहता है कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत कैसे हैं? लेकिन अभी तक सरकार इस दुर्घटना को लेकर मौन है। ‌ जिससे देश में लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर हादसे के बाद अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पहले बताया जा रहा था रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में इस हादसे की पूरी जानकारी देंगे लेकिन अब खबर आ रही है कि रक्षा मंत्री गुरुवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर बयान देंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में केंद्र सरकार और आर्मी के प्रमुख अफसरों की लगातार बैठकों का दौर जारी है। दूसरी ओर पूरा देश जानना चाह रहा है कि हेलीकॉप्टर केस के बाद आखिरकार बिपिन रावत की क्या स्थिति है। तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में बुधवार दोपहर 12:20 बजे सेना का Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घने जंगलों में हुए इस हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत समेत सेना के 13 अफसर सवार थे। रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका भी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं, जो बुरी तरह जल चुके हैं।हादसे के करीब एक घंटे बाद यह जानकारी दी गई कि जनरल रावत को वेलिंगटन के मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया है। उनकी स्थिति क्या है, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत गंभीर रूप से घायल हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जनरल रावत के दिल्ली स्थित घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। इस हादसे पर वे संसद में गुरुवार को बयान देंगे। बता दें कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्टर हादसे के बाद सीडीएस बिपिन रावत के घर पहुंचे। रक्षा मंत्री दिल्ली में स्थित सरकारी आवास पर बुधवार दोपहर को पहुंचे। देश सीडीएस बिपिन रावत के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी के लिए इंतजार कर रहा है। वहीं, हादसे के बाद बिपिन रावत के जिले पौड़ी गढ़वाल के धारी मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

Related posts

VIDEO G20 Summit UK PM Rishi Sunak : जी-20 समिट में भाग लेने पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुरंग में कहा- I am a Proud Hindu

admin

पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी में उड़ गए दिग्गज, सीएम चन्नी, सिद्धू, अमरिंदर और बादल नहीं बचा सके अपनी सीट

admin

Live New Parliament building Rahul Gandhi Women Reservation Bill : सोनिया गांधी के बाद संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी के लाइव स्पीच शुरू, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment