



उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का पिटारा खोल दिया है। पिछले काफी समय से युवा लेखपाल की भर्ती होने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार आज उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है । बता दें कि राज्य सरकार 8000 लेखपाल के पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। इसका विज्ञापन आज जारी कर दिया गया है। सरकार ने भर्ती का ये एलान विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित होने के पहले ही कर दिया है। विज्ञापन के मुताबिक सामान्य वर्क के लिए 3271 पद हैं, जबकि 2174 अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी), 1690 अनुसूचित जाति, 152 अनुसूचित जनजाति और 798 आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदावारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 07 जनवरी 2022 से शुरू होंगे। यूपीएसएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 8085 रिक्तियों को भर जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 07 जनवरी से 28 जनवरी 2022 तक चलेंगे। यूपी लेख भर्ती की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 24 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। यूपी में लेखपाल की नौकरी पाने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से इंटमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।