(Barmingham commonwealth games Alexander stadium wrestling India gold medal win) खेल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने एक घंटे में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन गोल्ड मेडल झटक लिए। भारतीय खिलाड़ियों ने “तीन पटक” मारी और तीन स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। यह सफलता भारत की कुश्ती में प्राप्त हुई है। बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहे हैं। शुक्रवार शाम को देश में गोल्ड मेडल आने की ऐसी शुरुआत हुई है रात के 12 बजे तक वह जारी रही। कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन भारतीय रेसलर्स ने मेडल की झड़ी लगा दी। भारत के 4 रेसलर फाइनल में उतरे, जिनमें से तीन ने गोल्ड और एक ने सिल्वर मेडल जीता। तीनों गोल्ड सिर्फ एक घंटे में आए। अब भारत के 9 गोल्ड हो गए हैं। दीपक पूनिया ने पाकिस्तानी पहलवान को हराकर गोल्ड जीता। बाकी दो गोल्ड बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने जीते।भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्री स्टाइल फाइनल बाउट में कनाडा के लैचलन मैकलिन को 9-2 से हाराया। भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने महिलाओं के 62 किलो वर्ग के फ्री स्टाइल फाइनल मुकाबले में कनाडा की पहलवान को चित्त करके गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। दीपक पूनिया ने फाइनल बाउट में पाकिस्तानी पहलवान मोहम्मद इमान को 3-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। शुक्रवार को तीन गोल्ड के साथ एक सिल्वर और दो कांस्य पदक भी हासिल किए। भारत के लिए महिला पहलवान अंशु मलिक को सिल्वर मिला। दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य पदक जीता। इस तरह अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए मेडलों की संख्या 26 हो गई है, जिसमें 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल है। इस तरह भारत मेडल टैली में अभी पांचवें स्थान पर है। वहीं भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के साथ 18वें स्थान पर है। भारतीय खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं।


