यहां देखें वीडियो 👇
आमतौर पर शादी में दूल्हा अपनी दुल्हन को महंगा और खास तोहफा देता है। दूल्हे के तोहफे को लेकर पूरी शादी में निगाहें भी लगी रहती है। लेकिन एक शादी में दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन को ऐसा तोहफा दिया जो चर्चा में आ गया। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की। पाकिस्तान के यूट्यूबर जिनका नाम है अजलान शाह। अजलान शाह ने पिछले दिनों अपनी शादी धूमधाम से की। शादी में अजलान ने अपने खास दोस्तों समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों को बुलाया।

यूट्यूबर अजलन शाह ने अपनी दुल्हन को अजीब तोहफा दिया। “यूट्यूबर अजलान शाह ने अपनी दुल्हन को गधा तोहफा में दिया”। गधे को तोहफे में देख कर शादी में मौजूद लोगों की हंसी नहीं रुक रही थी। अजलान पाकिस्तान की सोशल मीडिया में फेमस हैं। उनका निकाह वारिश जावेद से हुआ। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दूल्हे राजा ने अपनी वाइफ को गधे का बच्चा गिफ्ट करते हुए नजर आए। यूट्यूबर पर अजलान का दुल्हन को गधे गिफ्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा है। वहीं यूट्यूबर इसी बहाने फेमस भी हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर अजलान शाह का वीडियो वायरल हो रहा है।