Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने जीती 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का कैश प्राइज, फरहाना रहीं फर्स्ट-रनर अप - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ने जीती ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का कैश प्राइज, फरहाना रहीं फर्स्ट-रनर अप

‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को हुआ और सलमान खान ने इसका धमाकेदार आगाज किया। गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बन गए। दर्शकों के प्यार और भारी मात्रा में वोटों से उन्होंने यह जीत हासिल की। गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ के विनर बने, तो वहीं फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर-अप रहीं, और प्रणित मोरे सेकेंड रनर-अप रहे। ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को प्रीमियर हुआ था, जिसमें टॉप-5 कंटेस्टेंट्स बचे थे। जिनमें गौरव खन्ना, अमल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल का नाम शामिल है। फिनाले के लिए वोटिंग बंद हो चुकी थी, जिसे 10 मिनट के लिए तब खोला गया, जब टॉप-2 कंटेस्टेंट्स बचे थे। तब दर्शकों ने अपने फेवरेट को जिताने के लिए भर-भरकर वोट किए। ग्रैंड फिनाले की तैयारियां दो दिन से जोर-शोर से चल रही थीं। जहां टॉप-5 कंटेस्टेंट्स ने एक्स-कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर अपनी जोरदार डांस परफॉर्मेंस की तैयारी की, वहीं सलमान भी 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे सेट पर पहुंच गए और शूट शुरू किया। ग्रैंड फिनाले पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे से लेकर भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह, करण कुंद्रा और सनी लियोनी भी नजर आईं। ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले नाइट काफी धमाकेदार और चौंकाने वाले ट्विस्ट भरी रही। पहले अमल मलिक, फिर तान्या मित्तल और उसके बाद प्रणित मोरे बेघर हो गए। सबसे ज्यादा शॉकिंग अमल और प्रणित का एविक्शन रहा। वहीं, सलमान ने बसीर को फटकार लगाई और वॉर्निंग दी। दूसरी ओर, मालती और शहबाज का भी झगड़ा हो गया।

‘बिग बॉस 19’ के स्टेज पर पहुंचे टॉप-2 यानी गौरव और फरहाना
बिग बॉस ने फिर फरहाना और गौरव से घर को आखिरी अलविदा कहने और गार्डन एरिया में आने के लिए कहा। दोनों के बाहर आने के बाद पूरा घर अंधेरे में डूब गया। सलमान ने स्टेज पर इस सीजन के टॉप-2 यानी गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का स्वागत किया। सलमान ने दोनों को बधाई दी। सलमान फिर गौरव की खिंचाई करते हैं कि अगर वो तब फरहाना को नहीं बचाते तो आज तान्या उनकी जगह खड़ी होतीं। सलमान फिर फरहाना से पूछते हैं कि आपको याद है गौरव ने एक बार कहा था कि ट्रॉफी मैं ले जाऊंगा और तुम फिनाले पर ताली बजाती रह जाओगी? तो फरहाना बोलती हैं कि नहीं ऐसा नहीं है। पर उन्हें पॉजिटिव रहना पड़ेगा।

Related posts

भाजपा ने यूपी और उत्तराखंड से राज्यसभा प्रत्याशी किए घोषित, देखें लिस्ट

admin

PM Modi Birthday : पीएम मोदी के जन्मदिवस पर कल गंगा सेवा रक्षा दल द्वारा ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर महायज्ञ का होगा आयोजन

admin

Constitution club election एक ऐसा चुनाव जिसमें भाजपा के ही दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों “राजीव और संजीव” में रही कांटे की टक्कर, विपक्ष के वोटों से रूडी ने मारी बाजी, देखें वीडियो

admin

Leave a Comment