Delhi Full Dress Parade : राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड तैयारियों को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल की होगी शुरुआत - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
July 5, 2025
Daily Lok Manch
Recent राष्ट्रीय

Delhi Full Dress Parade : राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड तैयारियों को लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल की होगी शुरुआत

राजधानी दिल्ली में 3 दिन बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर आज रिहर्सल की शुरुआत होगी। कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 23 जनवरी से फुल ड्रेस रिहर्सल की भी शुरुआत हो रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी की है। परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट से विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर खत्म होगी। परेड के दौरान किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए कुछ रोड ब्लॉक रहेंगे। कुछ जगह रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं। पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है। ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि एडवाइजरी के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि अभी तक उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन एडवाइजरी में लोगों से संभावित देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने को कहा गया है।

Related posts

सावन में शिव की अपार आस्था, भगवान भोलेनाथ को खुश करने के लिए भक्त ने निकाला भक्ति का अनोखा तरीका, देखें वीडियो

admin

Congress screening committee : राजस्थान समेत चार राज्यों में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई “स्क्रीनिंग कमेटी”, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

admin

शिलांग तीर: एक अनोखा खेल जो अद्भुत परिदृश्यों की ओर खिंचता है

admin

Leave a Comment