राजधानी दिल्ली में 3 दिन बाद 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर आज रिहर्सल की शुरुआत होगी। कर्तव्य पथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 23 जनवरी से फुल ड्रेस रिहर्सल की भी शुरुआत हो रही है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए एडवाइजरी जारी की है। परेड सुबह 10 बजकर 30 मिनट से विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर खत्म होगी। परेड के दौरान किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए कुछ रोड ब्लॉक रहेंगे। कुछ जगह रूट डायवर्ट किए जा रहे हैं। पुलिस ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की भी व्यवस्था की है। ड्रेस रिहर्सल समारोह के दौरान सभी स्टेशनों पर मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि एडवाइजरी के मुताबिक, केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशनों पर सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक चढ़ने और उतरने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि अभी तक उत्तरी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन तक आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है, लेकिन एडवाइजरी में लोगों से संभावित देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने को कहा गया है।
previous post