आज से पीएम मोदी राजधानी दिल्ली से 3 दिन रहेंगे दूर - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
December 14, 2025
Daily Lok Manch
राजनीतिक राष्ट्रीय

आज से पीएम मोदी राजधानी दिल्ली से 3 दिन रहेंगे दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से राजधानी दिल्ली से 3 दिन के लिए दूर रहेंगे। पीएम मोदी आज शाम को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा बेहद ही व्यस्त रहेगा। इस यात्रा के दौरान वे कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें कि इस साल के आखिरी में गुजरात में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं। ‌ इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री की यह गुजरात यात्रा महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ‌चुनावी साल में प्रधानमंत्री की ओर से गुजरात को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। 18 से 20 अप्रैल तक पीएम मोदी गुजरात के अलग-अलग शहरों में 22 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। आज शाम करीब छह बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर में स्कूलों के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का दौरा करेंगे। यहां पीएम मोदी छात्रों-अभिभावकों से संवाद करेंगे। मंगलवार को वे बनास डेयरी संकुल में बहुद्देश्यी परियोजनाओं और जामनगर में परंपरागत औषधि के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के ग्लोबल आयुष सेंटर की आधारशिला रखेंगे। पीएम बुधवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में ग्लोबल आयुष इंवेस्टमेंट एवं इनोवेशन समिट का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि पिछले महीने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के 1 दिन बाद 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरा किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक रोड शो भी किया था। ‌

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने चला नया सियासी संकल्प ट्रेंड

admin

12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के लिए चल रहे एसआईआर की डेडलाइन एक सप्ताह बढ़ाई

admin

एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के ऊपर पेशाब करने वाला फरार चल रहा आरोपी को पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार

admin

Leave a Comment