उत्तराखंड में चार नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे : सीएम धामी - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
उत्तराखंड

उत्तराखंड में चार नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे : सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार 2 फरवरी को आम बजट पर उत्तराखंड के विकास पर राजधानी देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रतिक्रिया दी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे। सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार का यह बजट में भारत की समृद्धि का संकल्प है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये बजट मजबूत भारत की नींव रखेगा। भारत की गति और दिशा क्या होगी, इस बजट से तय होगा। इसके साथ ही यह बजट भारत को ग्लोबल लीडर भी बनाएगा। सीएम धामी ने आगे कहा कि भारत को लेकर दुनिया की जो अपेक्षाएं हैं, उन्हें भी यह बजट पूरा करेगा। इसके साथ ही सीएम धामी ने बताया कि बजट में हरिद्वार, रुद्रपुर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में नए नर्सिंग कॉलेज खोलने का भी प्राविधान किया गया है।सीएम धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा बढ़ा दिया है। इससे उत्तराखंड के राजस्व में सालाना ढाई हजार करोड़ तक का इजाफा होगा। बजट में किए गए इस ऐलान से राज्य को पांच हजार करोड़ के करीब अतिरिक्त बजट जरूरी खर्चों के लिए मिल जाएगा। उत्तराखंड को केंद्रीय करों में अंश के रूप में अभी तक सालाना करीब नौ हजार करोड़ रुपये मिलते हैं। लेकिन अब केंद्रीय करों में राज्य का हिस्सा बढ़ा है। केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से में की गई बढ़ोतरी के बाद अब राज्य को सालाना करीब 11,500 करोड़ रुपये राजस्व मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उत्तराखंड के जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं, उन जिलों में नर्सिंग मेडिकल कॉलेज भी केंद्र सरकार से मिलेगा। आदिवासी क्षेत्रों में एकलव्य स्कूल खोले जाने का भी बजट में प्रावधान किया गया है। हालांकि, कालसी, खटीमा, बाजपुर और मुनस्यारी में एकलव्य स्कूल खोले जाने का अनुरोध किया था, ऐसे में उत्तराखंड में भी एकलव्य स्कूल खोले जाने का लाभ मिलेगा।

Related posts

बड़कोट में भूकंप के झटके महसूस किए गए, तीव्रता 5.3 रही

admin

केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को पूरे विधि विधान के साथ खुलेंगे, इसी महीने 22 तारीख से शुरू होगी चार धाम यात्रा

admin

Uttarakhand: उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को जल्द मिलेगा बढ़ा हुआ 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सीएम धामी ने दी स्वीकृति

admin

Leave a Comment