(Uttarakhand former CM Harish Rawat praised Home minister Amit Shah) : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है। हरीश रावत ने अमित शाह की तारीफ इसलिए की है कि बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। यहां बारामुला में बुधवार को गृहमंत्री जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान पास में मस्जिद में अजान शुरू हो गई थी। अजान की आवाज देखकर अमित शाह ने अपना भाषण बीच में रोक दिया था। अमित शाह का यह अंदाज देखकर पंडाल में मौजूद हजारों लोगों ने स्वागत भी किया था। इसी को लेकर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांग्रेस की सभाओं के मध्य जब कभी नजदीकी मस्जिद से अजान होती थी, तो कांग्रेस के नेतागण सम्मान में अपना भाषण रोक देते थे। भाजपा इसको हमारी मुस्लिम परस्ती बताकर कांग्रेस के खिलाफ लोगों की भावनाओं को उकसाती थी। बहुत अच्छा लगा यह देखकर कि अब भाजपा भी बदल रही है। हिंदुस्तान ने बड़े कट्टपंथियों को बदला है तो भाजपा के नेता आदरणीय अमित शाह जी को बदला हुआ रूप देखकर अच्छा लगा।