अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर कर दिया है। ट्रंप के सरेंडर को देखते हुए जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही वह बाहर आ गए। उनका काफिला अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट की ओर बढ़ गया। जहां वह निजी जेट न्यू जर्सी गोल्फ क्लब के लिए रवाना हो गए। हालांकि, 20 मिनट बाद वे जेल से बाहर आ गए। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प ने रिहाई के पहले शर्तों के साथ 2 लाख डॉलर का बांड भरा। जेल से बाहर आने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया। कोर्ट ने इस मामले में ट्रंप को 25 अगस्त तक सरेंडर करने का समय दिया था। ट्रंप पर जॉर्जिया में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को पलटने के लिए धोखाधड़ी, धमकी देने और जालसाजी के आरोप हैं। उनके अलावा इस मामले में 18 और लोगों को आरोपी ठहराया गया है।