यूपी में दूसरे चरण चुनाव के लिए पांच मंत्रियों की किस्मत लगी दांव पर, उत्तराखंड और गोवा में भी शुरू हुआ मतदान - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
October 18, 2024
Daily Lok Manch
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

यूपी में दूसरे चरण चुनाव के लिए पांच मंत्रियों की किस्मत लगी दांव पर, उत्तराखंड और गोवा में भी शुरू हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से 9 जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस फेज में 586 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिसमें 5 मंत्रियों का भाग्य का फैसला होना है। दूसरे चरण के चुनाव में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के अलावा आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी जो अब सपा में आ गए हैं, वे नकुड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 2.02 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे पूर्व सांसद नूर बानो के पौत्र हैं।

यूपी की इन विधानसभा सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट-

जिसमें सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर हैं । यह विधानसभा जहां वोट डाले जा रहे हैं। नगीना, बरहापुर, धामपुर, नेहतौर, बिजनौर, चांदपुर, बेहट, नकुड़, नजीबाबाद, नूरपुर, कांट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, रामपुर मनिहारनपुर, गंगोह, मुरादाबाद नगर, कुंडर्की, मिलक, धनौरा, नौगवां सादत, अमरोहा, हसनपुर, बिलारी, चंदौसी, असमोली, गुन्नौर, बिसौली, सहसवां, सहारनपुर, ददरौली, बिलसी, बदायूं, कटरा, जलालाबाद, तिहार, पुवायां, संभल, सुर, चमरौआ, मीरागंज, भोजीपुरा, दातागंज, बहेरी,बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट, आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बिलासपुर, रामपुर और शेखपुर में मतदान जारी है। 

सुबह 9 बजे तक यूपी, उत्तराखंड और गोवा में यह रहा वोटों का प्रतिशत–

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 9.45% वोटिंग हुई है। इसके अलावा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 5.15% मतदान हुआ है, वहीं गोवा विधानसभा चुनाव में 11.04% वोटिंग हुई है। यूपी, गोवा और उत्तराखंड के चुनाव पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और मातृशक्ति से अपील करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट प्रदेश का उज्जवल व सुरक्षित भविष्य तय करेगा। इसलिए आप स्वयं भी मतदान करें साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, बसपा प्रमुख मायावती, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत तमाम दलों के नेताओं ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 सीटों के लिए एक चरण के लिए आज शुरू हुई वोटिंग–

चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद उत्तराखंड में आज सुबह आठ बजे से मतदान की शुरुआत हो गई। अपनी सरकार चुनने के लिए सुबह से ही बूथ केंद्रों पर लंबी लाइनें देखी जा रही है। इसके साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए युवाओं में भी जोश दिखाई दे रहा है। वहीं निर्वाचन आयोग ने राजधानी देहरादून में कई मतदान केंद्रों को खूब आधुनिक तरीके से सजाया है। वहीं यूपी में भी दूसरे चरण के 9 जिलों में 55 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके साथ गोवा में भी एक चरण के लिए 40 सीटों के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लाइन लगी हुई है। उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है।मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने भी देहरादून में मतदान किया। वहीं खटीमा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने परिवार के साथ वोट डाला। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई। राजनीतिक दलों के नेताओं ने राज्य की जनता से अपना मताधिकार करने की अपील की है। 

उत्तराखंड में वोटर राजनीतिक दलों के 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे– 


उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए राज्य के 82.66 लाख मतदाता सभी 70 सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए कर्नल अजय कोठियाल समेत अन्य नेता शामिल हैं। भाजपा, कांग्रेस और आप के 70-70 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा के 60, सपा के 56 और उक्रांद के 46 प्रत्याशियों के अलावा 260 अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

Related posts

योगी सरकार के सभी मंत्रियों की बढ़ी धड़कनें, राजधानी लखनऊ में सुबह से ही जुटे हैं रिहर्सल में

admin

उत्तराखंड को हिंदुस्तान का सर्वश्रेष्ठ और आदर्श राज्य बनाएंगे सीएम धामी ने किया एलान

admin

15 आईपीएस के बाद सीएम योगी ने 11 आईएएस अधिकारियों के भी किए ट्रांसफर, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी

admin

Leave a Comment