(Chief justice of India Yashwant Chandrachud) : देश में पहली बार पिता वाईवी चंद्रचूड़ के बाद बेटा के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ बनेंगे, 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे - Daily Lok Manch PM Modi USA Visit New York Yoga Day
November 20, 2025
Daily Lok Manch
राष्ट्रीय

(Chief justice of India Yashwant Chandrachud) : देश में पहली बार पिता वाईवी चंद्रचूड़ के बाद बेटा के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ बनेंगे, 50वें मुख्य न्यायाधीश होंगे



देश के सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है। चंद्रचूड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस बनेंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा। इससे पहले उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के 16वें चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक यानी करीब 7 साल तक रहा। पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद उसी पद पर बैठेंगे। जस्टिस चंद्रचूड़ पिता के 2 बड़े फैसलों को SC में पलट भी चुके हैं। वह बेबाक फैसलों के लिए चर्चित हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी 2 साल का होगा।

Related posts

यह रहेंगी आज की प्रमुख खबरें

admin

पीएम मोदी आज गुजरात के वलसाड जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित

admin

महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म अभिनेता सलमान खान को दी वाई प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा

admin

Leave a Comment