उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आज समाजवादी का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।काफी समय से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच टकराव चला आ रहा था। सपा संरक्षण मुलायम सिंह यादव ने भी कई बार दोनों के बीच समझौता कराने के भी प्रयास किए थे लेकिन बात नहीं बन पा रही थी आखिरकार गुरुवार को चाचा और भतीजे ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए हाथ मिला लिया है। अब अखिलेश और शिवपाल गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि गुरुवार दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में चाचा शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों की बीच करीब एक घंटे की मुलाकात हुई। शिवपाल के घर से निकलने के बाद अखिलेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात हुई और गठबंधन की बात तय हुई। क्षेत्रीय दलों को साथ लेने की नीति सपा को निरंतर मजबूत कर रही है और सपा और अन्य सहयोगियों को ऐतिहासिक जीत की ओर ले जा रही है। बता दें कि 2017 चुनाव से पहले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवपाल के बीच मनमुटाव हो गया था। जिसके बाद दोनों में दूरियां बढ़ती चली गईं। करीब 5 साल बाद फिर से शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच मुलाकात उनके घर पर हुई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव का पश्चिम उत्तर प्रदेश, अवध और बुंदेलखंड में अभी भी अच्छा प्रभाव माना जाता है। अखिलेश यादव शिवपाल यादव के टकराव की वजह से प्रदेश का यादव वोट बैंक भी बिखरा हुआ था।