उत्तर प्रदेश में अपने दूसरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार और लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपना रखा है। पिछले दिनों एक ही दिन में सोनभद्र के डीएम टीके शिबू उसके बाद गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पवन कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सस्पेंड कर दिया था। दोनों पर काम के प्रति लापरवाही, खनन मामलों में गड़बड़ी और चुनाव ड्यूटी में गड़बड़ी के मामले में कार्रवाई की गई थी । आज इसी कड़ी में योगी सरकार ने इटावा के समीप जनपद औरैया के डीएम सुनील वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ मुख्यमंत्री योगी ने सुनील वर्मा की संपत्तियों को जांच करने के आदेश भी जारी किए हैं। सुनील वर्मा के खिलाफ यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और काम काज में लापरवाही के आरोप में हुई है। बता दें कि यूपी के रायबरेली के रहने वाले सुनील वर्मा साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्मा के खिलाफ विजिलेंस की जांच होगी। अभी फिलहाल औरैया में डीएम कौन होगा शासनादेश जारी नहीं हुआ है। बता दें कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।